: उत्तरकाशी:टनल हादसे में सभी 40 मजदूर सुरक्षित पीएम मोदी ने मजदूरों का जाना हाल-चाल हर संभव मदद का दिया भरोसा
टनल हादसे में सभी 40 मजदूर सुरक्षित हैं, वॉकी टॉकी से इसे बातचीत हुई है।पाइप के द्वारा ऑक्सीजन, पानी खाना और वॉकी टॉकी पहुंचाया गया है ऑक्सीजन की कोई कमी ना हो उसके लिए बाहर से एक्स्ट्रा ऑक्सीजन अंदर पाइप के माध्यम से भेजी जा रही है टनल का 60 मी. का हिस्सा टूट कर गिरा है, 20 मीटर तक मलवे को हटा दिया गया है
रेस्क्यू ऑपरेशन में बार-बार ऊपर से गिर रहा मलवा बाधा डाल रहा है प्रशासन की कोशिश है की कम से कम इतना मलवा हटा लिया जाए, जिससे सभी 40 मजदूर को रेस्क्यू करके बाहर लाया जा सके
वॉकी-टॉकी से अंदर में फंसे मजदूरों से संपर्क में है प्रशासन के अधिकारी मजदूरों ने खाने की मांग की थी... प्रशासन ने पैकेट बंद खाना और पानी मजदूर तक पहुंचा दिये हैंआज शाम तक कुछ मलवा हटाकर पैसेज बन जाने की प्रशासन को उम्मीद है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर हादसे की जानकारी ली है और हर संभव मदद का भरोसा दिया हैटनल में फंसे मजदूरों में 02 मजदूर उत्तराखंड के, बंगाल के 03, बिहार के 04, उड़ीसा के 04, असम के 02, हिमाचल के 01, उत्तरप्रदेश के 08 और झारखंड के 15 के मजदूर शामिल हैं
आज हाई टेक्निकल टीम घटना की जांच के लिए मौके पर पहुंचेगी जिसमें GSI वाडिया इंस्टिट्यूट, लैंड स्लाइड मैनेजमेंट के एक्सपर्ट शामिल होंगे। जो घटना के पूर्व की स्थिति और घटना की स्थिति की जांच करेंगे
