Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

: उत्तरकाशी:टनल हादसे में सभी 40 मजदूर सुरक्षित पीएम मोदी ने मजदूरों का जाना हाल-चाल हर संभव मदद का दिया भरोसा

Laxman Singh Bisht

Mon, Nov 13, 2023
  टनल हादसे में सभी 40 मजदूर सुरक्षित हैं, वॉकी टॉकी से इसे बातचीत हुई है।पाइप के द्वारा ऑक्सीजन, पानी खाना और वॉकी टॉकी पहुंचाया गया है ऑक्सीजन की कोई कमी ना हो उसके लिए बाहर से एक्स्ट्रा ऑक्सीजन अंदर पाइप के माध्यम से भेजी जा रही है टनल का 60 मी. का हिस्सा टूट कर गिरा है, 20 मीटर तक मलवे को हटा दिया गया है रेस्क्यू ऑपरेशन में बार-बार ऊपर से गिर रहा मलवा बाधा डाल रहा है प्रशासन की कोशिश है की कम से कम इतना मलवा हटा लिया जाए, जिससे सभी 40 मजदूर को रेस्क्यू करके बाहर लाया जा सके वॉकी-टॉकी से अंदर में फंसे मजदूरों से संपर्क में है प्रशासन के अधिकारी मजदूरों ने खाने की मांग की थी... प्रशासन ने पैकेट बंद खाना और पानी मजदूर तक पहुंचा दिये हैंआज शाम तक कुछ मलवा हटाकर पैसेज बन जाने की प्रशासन को उम्मीद है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर हादसे की जानकारी ली है और हर संभव मदद का भरोसा दिया हैटनल में फंसे मजदूरों में 02 मजदूर उत्तराखंड के, बंगाल के 03, बिहार के 04, उड़ीसा के 04, असम के 02, हिमाचल के 01, उत्तरप्रदेश के 08 और झारखंड के 15 के मजदूर शामिल हैं आज हाई टेक्निकल टीम घटना की जांच के लिए मौके पर पहुंचेगी जिसमें GSI वाडिया इंस्टिट्यूट, लैंड स्लाइड मैनेजमेंट के एक्सपर्ट शामिल होंगे। जो घटना के पूर्व की स्थिति और घटना की स्थिति की जांच करेंगे

जरूरी खबरें