: मार्च माह का वेतन ना मिलने से नाराज शिक्षकों व कर्मचारियों ने जीआईसी बाराकोट में किया प्रदर्शन

Laxman Singh Bisht
Mon, Apr 17, 2023मार्च माह का वेतन न मिलने से नाराज शिक्षक व कर्मचारी
मार्च माह का अभी तक वेतन ना मिलने से नाराज शिक्षकों व कर्मचारियों ने अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट मे उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष नगेंद्र कुमार जोशी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया शिक्षकों व कर्मचारियों ने कहा अप्रैल माह के 17 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मार्च माह का वेतन नहीं मिला है जिस कारण कर्मचारियों व शिक्षकों की अर्थ व्यवस्था चरमरा गई है इस समय शिक्षक व कर्मचारी अपने बच्चों की कापी किताबें तक नहीं खरीद पाए हैं क्योंकि फरवरी माह के वेतन से आयकर अवशेष की कटौती हो चुकी है और मार्च का वेतन अभी तक मिला नहीं है उन्होंने कहा यही हाल पेंशनरों का भी हुआ है जिस कारण उन्हें भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही कर्मचारियों व शिक्षकों ने जल्द से जल्द मार्च माह का वेतन देने की मांग सरकार से की है
प्रदर्शन करने में अर्जुन छतोला ,अतुल नाथ ,भूपेंद्र प्रकाश, आशीषओली , पिंकीआर्य, पूनम भट्ट ,माधवानंद जोशी, विनोद कुमार, दीपक रावत ,भगवानदास वर्मा ,नारायण राम ,मगर सिंह ,हरचरण रेवती आदि मौजूद रहे,

