: लोहाघाट के तुलसी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में संपन्न हुई वार्षिक कंप्यूटर कोर्स परीक्षा /183 अभ्यार्थियों ने दी वार्षिक कंप्यूटर कोर्स की परीक्षा
लोहाघाट के तुलसी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में संपन्न हुई वार्षिक कंप्यूटर कोर्स परीक्षा /183 अभ्यार्थियों ने दी वार्षिक कंप्यूटर कोर्स की परीक्षा
आज दिनांक 14.2.2025 को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त (ई. एस .टी.सी - ए .सी .ई .ल) रामनगर के फ्रेंचाइजी सेंटर तुलसी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में 183 बच्चों ने कंप्यूटर कॉर्स की परीक्षा दी।संस्था के प्रबंधक पंकज मुरारी ने बताया कि कंप्यूटर केंद्र से प्राप्त प्रमाण- पत्र किसी भी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिए मान्य है, उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा दिए जा रहे प्रमाण पत्र भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है व इस प्रमाण पत्र का अभ्यर्थी रोजगार कार्यालय में भी पंजीकरण करा सकते हैं। यह नगर का केवल एकमात्र ऐसा कंप्यूटर केंद्र है,
जिससे प्राप्त प्रमाण पत्र रोजगार कार्यालय में पंजीकरण हो सकता है।परीक्षा डी. ए .वी विद्यालय लोहाघाट में संपन्न हुई। रामनगर से आए परीक्षा निरीक्षक रूपेंद्र राणा ने बच्चों को (ई .एस.टी.सी) द्वारा चलाए जा रहे अलग-अलग कोर्स की मान्यता बच्चों को विस्तृत रूप से बताई।इस मौके पर संस्था की ट्रेनर आरती व दीपक जोशी द्वारा परीक्षा संपन्न कराई गई।



