रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज दिगालीचौड़ मे धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव।रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन

पूर्व छात्रों को किया गया सम्मानित लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत विद्यालय पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज दिगालीचौड़ का प्रथम वार्षिक समारोह का आयोजन विद्यालय में धूमधाम से किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट,विशिष्ट अतिथि बीईओ लोहाघाट घनश्याम भट्ट एवं तहसीलदार लोहाघाट जगदीश नेगी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई
प्रधानाचार्य डॉ.सुधाकर जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया एवं वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। शिक्षक बृजेश सिंह ढेक एवं सुशील जोशी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक आंचलिक संस्कृति से संबंधित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस अवसर पर विद्यालय का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया।कक्षा 6 में अंकिता ,गीता अंजली,7 में चांदनी भट्ट,खुशी बोहरा,मितांशी,8 में महक बोहरा ,प्रदीप कुमार,नितिन बिष्ट
9 में निधि रावत, यतिन जोशी,निर्मल सिंह,महक,तनुजा उप्रेती,आदित्य बोरा अव्वल रहे,स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।इसके अतरिक्त उत्कृष्ट उपस्थिति पुरुस्कार छात्र दीपांशु भंडारी एवं आरती,व्यक्तिगत स्वच्छता पुरुस्कार महक एवं प्रदीप कुमार,परिसर स्वच्छता में विशेष योगदान का पुरूस्कार हेमन्त रैशवाल एवं गीता,सुंदर लेखन पुरूस्कार उषा भट्ट एवं हेमा नायक,खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु छात्र निर्मल सिंह,सुजल बोहरा,रितिका नायक,विज्ञान प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शिवम कुमार,जीवन कुंवर,सर्वश्रेष्ठ अनुशासित छात्र का पुरूस्कार सूरज भंडारी एवं अमन सिंह बोहरा को दिया गया।
विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी प्रधान मोनू बिष्ट,प्रवक्ता योगेश जोशी,गायत्री जोशी,सौरभ जोशी ,प्रदीप जोशी को भी विद्यालय में सम्मानित किया गया।इस अवसर पर कोतवाली पंचेश्वर की एसआईं पिंकी धामी द्वारा विद्यार्थियों एवं अभिवावकों को साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की।कार्यक्रम में राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश अधिकारी,डाइट प्रवक्ता डॉ एल एस यादव,रमेश रावत,गोविंद मेहता,मुरली मनोहर आर्य,भूपेश देव,जीवन चंद्र राय,सहित विद्यालय के शिक्षक दीपा बोहरा,ज्योति राणा ,
नवीन भट्ट,कमलेश जोशी जगदीश जोशी ,सुशील जोशी,भुवन अधिकारी,नीरज नाथ ,गार्गी गंगवार,गायत्री जोशी,अनीता कुंवर,नेहा मेहरा ,प्रीति सक्सेना,राहुल पाटनी ,अदिति जोशी,अनुराग लेखक स्मृति नेगी एवं बड़ी संख्या में अभिवावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।