: बाराकोट:एलीट चिल्ड्रन एकेडमी बाराकोट में वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं परीक्षा फल कार्यक्रम आयोजित

एलीट चिल्ड्रन एकेडमी बाराकोट में वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं परीक्षा फल कार्यक्रम आयोजित
एलीट चिल्ड्रन एकेडमी बाराकोट में वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी रमेश राम एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सैनिक शिवराज सिंह अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए किया.
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर उपस्थित अभिभावकों अतिथियों का मन मोहा.मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी रमेश राम द्वारा विद्यालय द्वारा छात्राओं के मानसिक एवं शारीरिक विकास हेतु किया जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय स्थापना वर्ष से ही क्षेत्र के नोनीहालों को विभिन्न मंचों के माध्यम से आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित कर रहा है.
उन्होंने विद्यालय की शिक्षा की गुणवत्ता और विभिन्न वर्ष भर के किए गए क्रियाकलापों का अवलोकन करते हुए कहा कि वर्तमान समय की जरूरत के अनुसार विद्यालय द्वारा मौलिक एवं भौतिक संसाधनों की उपलब्धता करते हुए छात्रों छात्राओं का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है. विद्यालय के प्रबंधक राजू गड़कोटी द्वारा छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु वचनबद्ध रहने को लेकर कहा कि वह उच्च शहरों की भांति वर्तमान समय की शिक्षा देने के लिए कार्य कर रहे हैं जिससे कि हम सब सर्वश्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को पूरा कर सकेंगे.
वार्षिक परीक्षा फल में विद्यालय स्तर आराध्य वारी अन्नया गोस्वामी, साक्षी गोस्वामी प्रथम, अर्जुन, आराध्या वर्मा अमन कालाकोटी द्वितीय एवं यशनाथ गुंजन तृतीय स्थान पर रहे.वार्षिकोत्सव के दौरान वर्ष भर की खेलकूद प्रतियोगिताओं,सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं एवं विद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिवराज सिंह अधिकारी द्वारा छात्राओं के विकास हेतु किये जा रहे प्रयासों के लिए विद्यालय परिवार की प्रशंसा करते हुए छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रभान द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए वार्षिक परीक्षा फल वितरण का कार्यक्रम किया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका सरिता एवं छात्रा साक्षी मेहता द्वारा किया गया.
इस अवसर पर नवल जोशी किशोर खर्कवाल रजनीश जोशी सुमित कुमार संगीता वारी गीतांजलि कोठारी गीता अधिकारी श्रेया गहतोड़ी महेंद्र अधिकारी लोकमान्य अधिकारी हरीश कुमार प्रहलाद सिंह अधिकारी चंद्र सामंत राजू जोशी राजू वर्मा तनुजा वर्मा संजय वर्मा आदि उपस्थित रहे.







