: सिविल सेवा परीक्षा की रिजर्व लिस्ट जारी लोहाघाट की अनुप्रिया राय ने हासिल करी 29वी रैंक, चंपावत जिले का नाम किया रोशन
लोहाघाट की अनुप्रिया राय ने सिविल सेवा परीक्षा में हासिल करी 29वी रैंक
सिविल सेवा परीक्षा 2022 /23 की रिजर्वे लिस्ट जारी कर दी गई है जिसमें लोहाघाट की रहने वाली होनहार अनुप्रिया राय ने 29 रैंक हासिल कर अपने माता-पिता और लोहाघाट क्षेत्र व चंपावत जिले का नाम रोशन किया है मालूम है इस समय अनुप्रिया राय पीसीएस परीक्षा पास कर हरियाणा सरकार में सम्प्रति वीपीडीओ के पद पर तैनात है अनुप्रिया राय की शानदार सफलता पर पूरा लोहाघाट क्षेत्र अपने को गोरान्वित महसूस कर रहा है अनुप्रिया के पिता मुकुल राय और माता किरन राय लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात है अनुप्रिया की इस शानदार उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने बधाइयां देते हुए शुभकामनाएं दी अनुप्रिया पूरे क्षेत्र के युवाओं के लिए रोल मॉडल है तथा लोहाघाट क्षेत्र का गौरव वही अनुप्रिया ने अपनी इस शानदार सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है
वही अनुप्रिया के पिता फार्मासिस्ट मुकुल राय ने इसे पूरे क्षेत्र की उपलब्धि बताते हुए बताया की अनुप्रिया की प्रारंभिक शिक्षा मैक्सटनस्ट्रांग स्कूल टनकपुर, एबीसी अल्मामेटर चंपावत व जवाहर नवोदय विद्यालय चंपावत से हुई है तथा उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है



