रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : बनबसा:25 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार नशा तस्करों पर चम्पावत पुलिस का कड़ा प्रहार

25 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार नशा तस्करों पर चम्पावत पुलिस का कड़ा प्रहार
मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड के संकल्प को साकार करती चम्पावत पुलिस बनबसा। एसपी चम्पावत के नेतृत्व में चम्पावत पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है। चंपावत पुलिस ने लगभग 25 लाख रुपए अन्तराष्ट्रीय कीमत की 112 ग्राम स्मैक (हेरोईन)सहित एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। एस पी चंपावत के निर्देश पर दिनांक 7 अक्टूबर को सीओ वन्दना वर्मा, क्षेत्राधिकारी महोदया, टनकपुर के निर्देशन में एस0ओ0जी0 प्रभारी कमलेश भट्ट व थानाध्यक्ष बनबसा सुरेन्द्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में एसओजी / थाना बनबसा पुलिस टीम की सयुंक्त कार्यवाही मे चैकिंग के दौरान अभियुक्त रवि उर्फ गन्ठा पुत्र स्व किशनपाल मुखिया, निवासी ग्राम बिरियातार, थाना जलालाबाद, जिला शहांजाहपुर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी वार्ड नंबर 05 मीना बाजार बनबसा* को 112 ग्राम स्मैक ,01 बीड़ी का बन्डल,01 सिल्वर पेपर,01 माचिस,01 चैचर ( स्मैक पीने के लिये इस्तेमाल) के साथ धनुष पुल चौकी के निकट से गिरफ्तार किया ग़या !अभियुक्त रवि उर्फ गन्ठा एंव सौरभ उर्फ खुक्का,लखविंदर उर्फ लक्की के विरुद्घ थाना बनबसा में नियमानुसार धारा 8/21/27/29 NDPS Act में मुकदमा एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट की ओर से पंजीकृत किया गया है। एसपी चम्पावत ने कहा किसी भी हाल में नहीं बख्शे जायेंगे नशा तस्कर, तस्करों को भेजा जायेगा उनकी सही जगह जेल ।पुछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह स्मैक पीने का आदी है सौरभ उर्फ खुक्का के स्मैक मगांने पर वह लखविंदर उर्फ लक्की से नानकमत्ता से यह स्मैक लेकर आया था उक्त स्मैक खुक्का को देना था ,खुक्का यह स्मैक बनबसा ,टनकपुर नेपाल स्मैक पीने वालो को उचे दामो पर बेचता है !
गिरफ्तार अभियुक्त रवि उर्फ गन्ठा पुत्र स्व किशनपाल मुखिया निवासी ग्राम बिरियातार थाना जलालाबाद जिला शहांजाहपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी वार्ड नंबर 05 मीना बाजार बनबसा
प्रकाश में आये अभियुक्त
1- लखविंदर सिंह उर्फ लक्की पुत्र कुलवन्त सिंह निवासी बिजली कलौनी नानकमत्ता ( स्मैक देने वाला)
2- सौरभ उर्फ खुक्का पुत्र नरेशपाल निवासी वार्ड नंबर 05 मीना बाजार बनवसा ( बनवसा स्मैक मगांने वाला )
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
अभियुक्त रवि उर्फ गन्ठा पर थाना बनवसा में गुन्डा एक्ट,110 G,चोरी व अवैध शराब के कुल 10 मामले पंजीकृत है !
अभियुक्त सौरभ उर्फ खुक्का पर थाना बनवसा में 03 अभियोग अवैध शराब व 01 अभियोग NDPS Act का पंजीकृत है !
अभियुक्त लखविंदर उर्फ लक्की* थाना नानकमत्ता का हिस्ट्रीशिटर है ! जिस पर थाना नानकमत्ता में कुल पांच अभियोग दर्ज हैं।
पुलिस टीम मे उ0नि0 सुरेंद्र कोरंगा थानाध्यक्ष बनबसा,उ0 नि0 कमलेश भट्ट प्रभारी एसओजी चम्पावत , हे० का० मतलूब खान ,हेoका० संजय सिंह ,का0 नासिर हुसैन ,का0 उमेश राज ,का0 जगदीश कन्याल बनवसा,का० सूरज कुमार शामिल रहे।