Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:कल 24 दिसंबर को सिप्टी में लगेगा ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ बहुउद्देशीय शिविर

चंपावत:उत्तराखंड के वन प्रमुख रंजन कुमार मिश्रा करेंगे चंपावत जिले का तीन दिवसीय दौरा।

लोहाघाट:24 दिसंबर को कांग्रेस फूकेगी भाजपा उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम व विधायक रेनू बिष्ट का पुतला

लोहाघाट:तीन दिवसीय समावेशी शिक्षा कार्यशाला का समापन, प्रतिभागियों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

चंपावत:एनएचएम नियुक्ति में धांधली का लगा आरोप पूर्व प्रधान ने की जांच की मांग।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : बनबसा:नशा तस्करों के खिलाफ एसपी चम्पावत की सर्जिकल स्ट्राईक अठ्ठारह लाख कीमत की एमडीएमए ( म्याऊं म्याऊं)ड्रग्स बरामद

Laxman Singh Bisht

Sat, Aug 2, 2025

नशे के खिलाफ चम्पावत पुलिस का जीरो टॉलेरनस नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार

ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के अन्तर्गत मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” के संकल्प को साकार करती चम्पावत पुलिस

एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर चंपावत पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। एसपी चंपावत के निर्देश पर सीओ टनकपुर वन्दना वर्मा के नेतृत्व में थाना बनबसा पुलिस टीम व एसओजी टीम ने अभियुक्त विशाल नरेन्द्र भण्डारी पुत्र नरेन्द्र भण्डारी निवासी मोरेगांव, राक गार्डन समोर, नालासोपारा, ईस्ट वसई, पालघर, मुम्बई राज्य-महाराष्ट्र व मूल पता दौधारा चाँदनी,जिला-कंचनपुर, नेपाल उम्र- 24 वर्ष के कब्जे से 100.03 ग्राम एमडीएमए बरामद कर गिरफ्तार किया हैं। अभियुक्त विशाल ने पुलिस पूछताछ में बताया यह ड्रग्स उसके साथी कुनाल कोहली, राहुल व रोशन द्वारा मुम्बई पुलिस व जनपद पिथौरागढ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के दौरान रेड पडने के बाद उसको दी गयी थी उसके द्वारा इस माल कों छुपाकर सुरक्षित रखा गया था। पूछताछ में चंपावत पुलिस को यह जानकारी मिली कि अभियुक्त विशाल नरेन्द्र भण्डारी द्वारा अपनी आई0डी0 से कुनाल कोहली व अन्य सदस्यों के साथ मिलकर ऑनलाईन एमडीएम ए ड्रग्स बनाने का रॉ मैटेरियल भी मंगाया गया था व अभियुक्त द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पिथौरागढ में पोल्टी फार्म की आड में अवैध एमडीएमए ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री स्थापित करनें में सहयोग किया और स्वयं सामान वहां तक पहुचाया था। पुलिस ने ड्रग्स तस्कर विशाल के खिलाफ थाना बनबसा में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। चंपावत पुलिस ने जनता से अपील करते हुए कहा सार्वजनिक सहयोग से ही उत्तराखंड को ड्रग-मुक्त बनाया जा सकता है। कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे या आपके आस-पास कोई सिन्थेंटिक ड्रग बनाने हेतु कोई गोपनीय प्रयोगशाला या अन्य संदिग्ध गतिविधी दिखे या सिन्थेंटिक ड्रग बनाने पर निकलने वाली तीखी गंध मेहसूस हो तो कृपया टोल-फ्री नंबर 100/112/निकटवर्ती थाना/चौकी पर सूचना दें।पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष बनबसा सुरेन्द्र सिह कोरंगा, एसओजी लक्ष्मण सिह जगवाण ,हे0का0 गणेश सिह ,हे0का0 संजय शर्मा ,कानि0 सीपी जगदीश कन्याल,का0 गिरीश भट्ट,चालक कानि0 अनिल कुमार शामिल रहे।

जरूरी खबरें