रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : बनबसा:पेड़ गिरने से घर में फंसे बच्चों की फायर टीम ने बचाई जान सुरक्षित निकाला बाहर । जनता ने की सराहना

.पेड़ गिरने से घर में फंसे बच्चों की फायर टीम ने बचाई जान सुरक्षित निकाला बाहर ।
फायर स्टेशन टनकपुर का त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशनआज दिनांक _07 अक्टूबर चंपावत जिले के कैनाल रोड बनबसा में रहने वाले व्यक्तियों के छप्परों पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से हरकंप मच गया। पेड़ गिरने से कुछ बच्चोंके दबे होने की सूचना पर फायर स्टेशन टनकपुर की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुची घटनास्थल पर राम अवतार कश्यप के छप्पर का टिन और रसोईघर क्षतिग्रस्त, रामपाल का छप्पर का टिन क्षतिग्रस्त, अरविंद कश्यप का छप्पर का टिन और लकड़ी का छप्पर क्षतिग्रस्त हुआ तथा दो बच्चे घर में फंसे हुए है।रेस्क्यू टीम ने तत्परता से वुडन कटर की सहायता से पेड़ को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटते हुए बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई। साथ ही, घर और अन्य सामानों को अधिक नुकसान से बचा लिया गया।टनकपुर फायर स्टेशन की इस त्वरित और कुशल कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। क्षेत्रवासियों ने उनकी इस तत्परता और साहसिक प्रयास की सराहना की।