रिपोर्ट:जगदीश जोशी 👹👹 : बाराकोट:सीओ चंपावत ने किया बाराकोट चौकी का आकस्मिक निरीक्षण

सीओ चंपावत ने किया बाराकोट चौकी का आकस्मिक निरीक्षणसीओ शिवराज सिंह राणा ने शनिवार को रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बाराकोट थाना लोहाघाट का आकस्मिक निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान सीओ ने चौकी प्रभारी व पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा । निरीक्षण के दौरान सीओ चंपावत ने कार्यालय अभिलेखों का निरीक्षण किया ।चौकी प्रभारी व पुलिस कर्मियों को अधिक से अधिक बाहरी लोगों के सत्यापन करने , नसा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करने व निरोधात्मक कार्यवाही करने तथा ग्राम अपराध रजिस्टरों को अपडेट रखने के निर्देश दिए।साथ ही साइबर क्राइम टोल फ्री नम्बर 1930 , पोक्सो, नशे के दुष्प्रभावों, के संबंध में नागरिकों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।