रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : बाराकोट:झोड़ों झुमटो व भव्य कलश यात्रा के साथ बल्सो आषाढी महोत्सव का रंगारंग आगाज ।।।

झोड़ों झुमटो व भव्य कलश यात्रा के साथ बल्सो आषाढी महोत्सव का आगाज ।
लोक कला दर्पण के कलाकारों ने मचाई रंगारंग कार्यक्रमों की धूम।चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के दूरस्थ बल्सो गांव में आज गुरुवार को क्षेत्र की सैकड़ो महिलाओं के द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा के साथ तीन दिनी असाड़ी महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ हो गया है। महोत्सव का शुभारंभ क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता शिवदत्त जोशी व ग्राम प्रधान अनीता बिष्ट ने किया मुख्य अतिथि ने कहा यह महोत्सव हमारी संस्कृति को बचाने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं उन्होंने महोत्सव कमेटी की सराहना की। महोत्सव कमेटी अध्यक्ष अजय बिष्ट के दिशा निर्देश पर बल्सो गांव के मंदिर से महोत्सव स्थल तक महिलाओं के द्वारा मां के जयकारे लगाते हुए भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
महोत्सव स्थल में मातृशक्ति के द्वारा शानदार झोड़ो झुमटो का आयोजन किया गया महिलाओं में महोत्सव को लेकर काफी जोश नजर आया। महोत्सव कमेटी अध्यक्ष अजय बिष्ट ने बताया कलश यात्रा के बाद बल्सो के महोत्सव स्थल में सांस्कृतिक मंच में लोक कला दर्पण लोहाघाट के सांस्कृतिक दल व स्थानीय बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कहा कल बच्चों की खेलकूद वह रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।तथा 9 अगस्त को बल्सो गांव से विशाल देवी रथ यात्रा मां भगवती मंदिर तक निकाली जाएगी तथा विशाल मेले व भंडारे के साथ महोत्सव का समापन किया जाएगा। महोत्सव को लेकर क्षेत्र वासियों में काफी जोश नजर आ रहा है
महोत्सव में युवा वर्ग व मातृशक्ति के द्वारा बढ़-चढ़कर सहयोग दिया जा रहा है महोत्सव को लेकर गांव में काफी उत्साह का माहौल है। महोत्सव कमेटी अध्यक्ष अजय बिष्ट ने क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आकर महोत्सव को सफल बनाने की अपील की है। इस दौरान सेवानिवृत्त सूबेदार दान सिंह बिष्ट ,शिवराज सिंह ,नारायण सिंह,जवाहर सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।