रिपोर्ट:जगदीश जोशी 👹👹 : बाराकोट:पुलिस कप्तान के निर्देश पर बाराकोट में चला नशा मुक्ति जागरुकता अभियान

पुलिस कप्तान के निर्देश पर बाराकोट में चला नशा मुक्ति जागरुकता अभियान बाराकोट (चंपावत)।एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर चंपावत जिले में चलाए जा रहे नशा मुक्ति देवभूमि अभियान के तहत पुलिस चौकी बाराकोट थाना लोहाघाट पुलिस टीम के द्वारा चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद के नेतृत्व मे बाराकोट में, "नशा मुक्ति जन जागरुकता कार्यक्रम" आयोजित किया गया। चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नशे के दुष्परिणामों/ नशा मुक्ति व अवैध मादक पदार्थों के विषय में वर्तमान में प्रचलित क़ानूनी प्रावधानों से अवगत कराते हुए नशा मुक्ति अभियान में पुलिस व समाज की आपसी सहभागिता और उत्तरदायित्व से अवगत कराते हुए नशे से पीड़ित लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करने हेतु भारत सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर- 14446 व अन्य आपातकालीन नंबर के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही साइबर अपराधों व उनसे बचाव के बारे में भी जानकारी गयी l चौकी प्रभारी ने बताया क्षेत्र मे नशा मुक्ति को लेकर जनजागरुकता अभियान निरंतर जारी हैं।