Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

चंपावत:वर्षों की प्रतीक्षा खत्म: डीएम के निर्देश पर अभिषेक को एक दिन में मिली मार्कशीट!

चंपावत:पेयजल लाइन निर्माण कार्य प्रगति पर, सड़कों की मरम्मत शीघ्र—यूयूएसडीए विभाग

पाटी:क्षेत्र पंचायत पाटी की बैठक में गूंजे ग्रामीण समस्याओं के मुद्दे।

चंपावत:कल 24 दिसंबर को सिप्टी में लगेगा ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ बहुउद्देशीय शिविर

रिपोर्ट :जगदीश जोशी : बाराकोट:विसराड़ी में मृत पाया गया गुलदार वन विभाग ने सव लिया कब्जे में।

Laxman Singh Bisht

Tue, Dec 16, 2025

विसराड़ी में मृत पाया गया गुलदार वन विभाग ने सव लिया कब्जे में।चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के बिसराड़ी ग्राम सभा के अस्टा सिमार में आज मंगलवार को एक गुलदार मृत अवस्था में पाया गया है।सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार के सव को अपने कब्जे में लिया। जानकारी के मुताबिक आज गांव की कुंती देवी घास काटने जा रही थी तभी उनकी नजर इस मृत पड़े गुलदार पर पड़ी ।कुंती देवी के द्वारा ग्रामीणों को इस बात की सूचना दी गई। जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वन विभाग को सूचना दी। रेंजर राजेश जोशी ने सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार के शव को अपने कब्जे में लिया है। अब पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि गुलदार की मौत कैसे हुई। जानकारी के मुताबिक कल रात भर यह गुलदार दहाड़ रहा था और सुबह यह मृत अवस्था में पाया गया है। वन विभाग की टीम मामले की छानबीन कर रही है।

जरूरी खबरें