रिपोर्ट: जगदीश जोशी : बाराकोट:धरगड़ा मे शौच जा रहे व्यक्ति को गुलदार ने उतारा मौत के घाट। क्षेत्र में दहशत।
Laxman Singh Bisht
Tue, Dec 9, 2025
.धरगड़ा मे शौच जा रहे व्यक्ति को गुलदार ने उतारा मौत के घाट। क्षेत्र में दहशत।
ग्रामीणों में भारी आक्रोश वन विभाग से गुलदार को नरभक्षी घोषित कर गोली मारने की मांग।
एक महीने के भीतर दूसरी घटना। एस डी एम मौके पर
चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के चुयरानी ग्राम सभा के धरगड़ा में गुलदार ने मंगलवार सुबह शौच जा रहे देव सिंह अधिकारी (42) पुत्र कल्याण सिंह अधिकारी पर गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। गुलदार के हमले से देव सिंह की मौके पर मौत हो गई। सुबह-सुबह हुई इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। भारी संख्या में आसपास क्षेत्र के ग्रामीण घटनास्थल में पहुंचे। घटना को लेकर क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया। ग्रामीण वन विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित कर गोली मारने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है पूरे बाराकोट क्षेत्र में गुलदार ने दहशत मचाई हुई है। वहीं सूचना पर काली कुमाऊ रेंज के बन दरोगा प्रकाश गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को गुलदार के द्वारा उनकी पत्नी पर हमला करने की कोशिश की गई। देव सिंह अधिकारी के 9 व 10 वर्षीय दो बेटे हैं। जिले में गुलदार के हमले मे मौत की एक महीने के भीतर यह दूसरी घटना है। पूर्व में लोहाघाट के मंगोली में गुलदार ने भुवन राम को मौत के घाट उतार दिया था। जानकारी के मुताबिक देव सिंह घर के बाहर शौच के लिए गया हुआ था तभी अचानक गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। देव सिंह अधिकारी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने गुलदार को नरभक्षी घोषित कर पकड़ने की मांग की है एसडीम लोहाघाट नीतू डांगर मौके पर पहुंच चुकी है।