रिपोर्ट :जगदीश जोशी : बाराकोट:पुणेश्चवर लडीधूरा पम्प हाऊस में चोरी चोर पम्प हाउस का ताला तोड़ उड़ा ले गए सामान।
Laxman Singh Bisht
Tue, Dec 16, 2025
पुणेश्चवर लडीधूरा पम्प हाऊस में चोरी चोर पम्प हाउस का ताला तोड़ उड़ा ले गए सामान।
पंप हाउस में चोरी के कारण बाराकोट क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति ठप जनता परेशान। पुलिस से चोरों का पता लगाने की मांग।
चंपावत जिले के विकास खण्ड बाराकोट के नवनिर्मित पुणेश्चवर लडीधूरा पम्प हाऊस के मूल पम्प मे चोरों ने कल देर रात पंप हाउस का ताला तोड़कर पंप हाउस में लगी तांबे की मोटी मोटी केबिलो को काट कर व पंप के जरूरी सामानों को गायब कर दिया गया है ।जबकि पंप हाउस सुबह 8:00 बजे कर्मचारियों द्वारा चलाया जाता है और 5:00 बजे शाम तक कर्मचारी पंप हाउस में उपस्थित रहते हैं ।आज सुबह मंगलवार को जब, पंप हाउस के कर्मचारी पंप चलाने पहुंचे तब उन्हें पंप हाउस में लगे दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला।उसके बाद जब वह पंप के अंदर पहुंचे पंप हाउस में लगी मोटी मोटी तांबे की केबिले व अन्य सामान गायब मिला। इसके बाद कर्मचारियों द्वारा आनंन-फानन मे पंप के ठेकेदार को सूचना दी गई। ठेकेदार व कर्मचारियों के द्वारा नजदीक बाराकोट पुलिस चौकी में चोरी व तोड़फोड़ की प्रथम प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पंप हाउस में हुई चोरी के कारण आज पंप हाउस नहीं चल पाया
जिस कारण बाराकोट बाजार ,बाराकोट गांव ,पम्दा, काकड, खोला सुनार, फरतोला, संतोला, पुनई, विकास खण्ड, कार्यालय तहसील कार्यालय संस्थान समस्त शैक्षिक संस्थानों में पानी की सप्लाई बंद रही ।जिससे क्षेत्र वासियों व जनता में काफी आक्रोश है। लोगों ने जल्द से जल्द पंप हाउस की मरम्मत व चोरों का पता लगाने की मांग की है। चोकी बाराकोट के प्रभारी चौकी इंचार्ज नवीन भट्ट के नेतृत्व में गौरव दुर्गापाल व मनोज के साथ मोके में पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा घटना का जल्दी खुलासा किया जाएगा।