रिपोर्ट :जगदीश जोशी : बाराकोट:गुलदार के आतंक को देखते हुए बाराकोट ब्लॉक के समस्त स्कूल 2:00 बजे होंगे बंद। आदेश जारी
Laxman Singh Bisht
Tue, Dec 16, 2025
गुलदार के आतंक को देखते हुए बाराकोट ब्लॉक के समस्त स्कूल 2:00 बजे होंगे बंद। आदेश जारी
बाराकोट ब्लॉक में गुलदार के खतरे को देखते हुए अब विद्यालयों को अपराह्न 2:00 बजे तक ही संचालित किया जाएगा इस बात के आदेश खंड शिक्षा अधिकारी बाराकोट के द्वारा जारी कर दिए गए हैं। विद्यालय के खुलने के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर के द्वारा 9 दिसंबर की घटना के बाद डीएम चंपावत मनीष कुमार को अवगत कराया गया था कि बाराकोट क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से विभिन्न स्थानों पर गुलदार देखे जाने की घटनाएं निरंतर प्राप्त हो रही है इससे विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की पूर्ण संभावना है। विद्यालय के 3:00 बजे छुटने के समय अधिकांश बच्चे पैदल दूरी तय कर आवागमन करते हैं जिससे किसी भी अप्रिय घटना की आशंका बढ़ जाती है ।छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए शीतकाल में विद्यालयों की समय अवधि को कम किया जाना उचित प्रतीत होता है ताकि बच्चे सुरक्षित अपने घर पहुंच सके।
मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी के द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी को बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए समय परिवर्तित करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी चंपावत के द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत बाराकोट क्षेत्र में शीतकाल एवं गुलदार की गतिविधियों को देखते हुए शीतकाल अवधि में विद्यालय का समय सायं 3:00 बजे के स्थान पर 2:00 बजे किया जाए। इस आदेश के निर्देश ब्लॉक के सभी प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापकों को दे दिए गए है ।अब बाराकोट ब्लॉक के विद्यालय सुबह 9:15 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक खुलेंगे।