रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : बाराकोट:डोबाभागू में सिंचाई व्यवस्था की मांग को लेकर एसडीएम लोहाघाट को ज्ञापन सूखे की चपेट में फसले

डोबाभागू में सिंचाई व्यवस्था की मांग को लेकर एसडीएम लोहाघाट को ज्ञापन सूखे की चपेट में फसलेआदर्श जिला चंपावत के बाराकोट ब्लाक की ग्राम पंचायत तड़ीगांव डोबाभागू में आज तक जिला प्रशासन पेयजल सिंचाई सुविधा मुहैया नहीं कर पाया है।डोबाभागू के युवा प्रगतिशील किसान मनोज कुमार ने बताया हमारी ग्राम सभा के अंतर्गत अधिकांश लोग कृषि कार्य कर अपनी आजीविका चलाते है लेकिन सूखे की मार से फसले पूरी तरह सूखने की कगार में आ चुकी है। गांव मे सिंचाई सुविधा न होने के कारण कई लोग कृषि छोड़ गांव से पलायन कर चुके है। मनोज कुमार ने कहा पलायन रोकने और कृषकों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कई बार सरकारी विभागों को ज्ञापन दे चुके है लेकिन अब तक समस्या का समाधान नही हो पाया। मनोज कुमार ने कहा सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं की बात करती है वही डोबाभागू और तड़ीगांव के काश्तकार लंबे समय से पेयजल और सिंचाई सुविधा की आश लगाए बैठे है। पर प्रशासन के द्वारा अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया।
मनोज कुमार ने आज शनिवार को उपजिलाधिकारी लोहाघाट नीतू डांगर को पेयजल समस्या और सिंचाई सुविधा हेतु ज्ञापन दिया। मनोज कुमार ने कहा कृषक बंधुओं को पूरी आशा है कि जल्द से जल्द उपजिलाधिकारी के द्वारा कृषकों की समस्या का समाधान किया जाएगा।