Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

उत्तराखंड:कैबिनेट द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : बाराकोट:डोबाभागू में सिंचाई व्यवस्था की मांग को लेकर एसडीएम लोहाघाट को ज्ञापन सूखे की चपेट में फसले

Laxman Singh Bisht

Sat, Mar 29, 2025

डोबाभागू में सिंचाई व्यवस्था की मांग को लेकर एसडीएम लोहाघाट को ज्ञापन सूखे की चपेट में फसलेआदर्श जिला चंपावत के बाराकोट ब्लाक की ग्राम पंचायत तड़ीगांव डोबाभागू में आज तक जिला प्रशासन पेयजल सिंचाई सुविधा मुहैया नहीं कर पाया है।डोबाभागू के युवा प्रगतिशील किसान मनोज कुमार ने बताया हमारी ग्राम सभा के अंतर्गत अधिकांश लोग कृषि कार्य कर अपनी आजीविका चलाते है लेकिन सूखे की मार से फसले पूरी तरह सूखने की कगार में आ चुकी है। गांव मे सिंचाई सुविधा न होने के कारण कई लोग कृषि छोड़ गांव से पलायन कर चुके है। मनोज कुमार ने कहा पलायन रोकने और कृषकों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कई बार सरकारी विभागों को ज्ञापन दे चुके है लेकिन अब तक समस्या का समाधान नही हो पाया। मनोज कुमार ने कहा सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं की बात करती है वही डोबाभागू और तड़ीगांव के काश्तकार लंबे समय से पेयजल और सिंचाई सुविधा की आश लगाए बैठे है। पर प्रशासन के द्वारा अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया।मनोज कुमार ने आज शनिवार को उपजिलाधिकारी लोहाघाट नीतू डांगर को पेयजल समस्या और सिंचाई सुविधा हेतु ज्ञापन दिया। मनोज कुमार ने कहा कृषक बंधुओं को पूरी आशा है कि जल्द से जल्द उपजिलाधिकारी के द्वारा कृषकों की समस्या का समाधान किया जाएगा।

जरूरी खबरें