रिपोर्ट:जगदीश जोशी 👹👹 : बाराकोट :पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने किया फ्लेग मार्च मतदाताओं से भय रहित मतदान करने की अपील।

प्रेक्षक व एसडीएम रही मौजूद।28 जुलाई को होगा मतदान चंपावत जिले में पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है। शुक्रवार को एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर सीओ शिवराज सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस ने बाराकोट में छतरी चौराहे से लेकर ब्लॉक कार्यालय तक फ्लैग मार्च निकालकर जनता को सुरक्षा व भय रहित मतदान का संदेश दिया फ्लैग मार्च में प्रेक्षक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया व एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर मौजूद रही। सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया 28 जुलाई को होने जा रहे दूसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह तैयार है ।सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया फ्लैग मार्च का उद्देश्य बाराकोट ब्लॉक की जनता को भय रहित मतदान व सुरक्षा का संदेश देना है। उन्होंने कहा अगर कोई भी व्यक्ति या प्रत्याशी मतदान को लेकर लालच देता है या धमकता है उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे। कहा चंपावत पुलिस नशीले पदार्थों की भी धर पकड़ लगातार कर रही है। तथा संवेदनशील माने जाने वाले बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाएगा कहा एसपी चंपावत के नेतृत्व में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण को सकुशल संपन्न किया गया 28 जुलाई को होने जा रहे दूसरे चरण को भी सकुशल संपन्न किया जाएगा।
चुनाव को लेकर सभी पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं तथा पुलिस के द्वारा जिले में जगह-जगह फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। तथा जगह-जगह पुलिस के द्वारा वाहनों की जांच की जा रही है। फ्लैग मार्च में एसएचओ लोहाघाट अशोक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष पंचेश्वर कोतवाली हेमंत सिंह कठैत, फायर स्टेशन प्रभारी हंसदास सागर , एसएसआई भुवन आर्या,बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद सहित पुलिसकर्मी व पीएससी के जवान मौजूद रहे।