: बाराकोट:उत्कृष्ट कार्यो के लिए रा0प्राथमिक विद्यालय गुमोद के एसएमसी अध्यक्ष हुए सम्मानित
उत्कृष्ट कार्यो के लिए शिक्षा विभाग ने रा0प्राथमिक विद्यालय गुमोद के एसएमसी अध्यक्ष को किया सम्मानित
बाराकोट ब्लॉक के न्याय पंचायत बापरु के रा0 प्राथमिक विद्यालय गुमोद के युवा एसएमसी अध्यक्ष आनंद सिंह को विद्यालय हित में सराहनीय कार्य करने के लिए गुरुवार को शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार के नेतृत्व में विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया प्रधानाचार्य ने एसएमसी अध्यक्ष आनंद सिंह के द्वारा विद्यालय व छात्र हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की प्रधानाचार्य ने कहा आगे भी एसएमसी अध्यक्ष इसी प्रकार विद्यालय हित में कार्य करते रहेंगे वहीं एसएमसी अध्यक्ष आनंद सिंह ने कहा विद्यालय प्रबंधन और क्षेत्र के अभिभावकों ने जो उन पर विश्वास किया है वह उस विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे और हमेशा विद्यालय व छात्र हित में कार्य करते रहेंगे उन्होंने कहा विद्यालय में पढ़ने वाले नोनिहालों का भविष्य बनाने में अध्यापकों के साथ-साथ उनकी भी जिम्मेदारी बनती है जिसका वे ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं
सम्मानित करने के लिए उन्होंने शिक्षा विभाग व विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद दिया कार्यक्रम में शिक्षिका शालिनी खर्कवाल, वंदना जोशी के अलावा बसंती देवी, एसएमसी सदस्य तथा ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे

