रिपोर्ट: जगदीश जोशी : बाराकोट:गमगीन माहौल में हुआ गुलदार के हमले में मारे गए देब सिंह का अंतिम संस्कार डीएम पहुंचे आवास पर परिजनों को बधाया
Laxman Singh Bisht
Tue, Dec 9, 2025
गमगीन माहौल में हुआ गुलदार के हमले में मारे गए देब सिंह का अंतिम संस्कार डीएम पहुंचे आवास पर परिजनों को बधाया ढाढस।
आज मंगलवार सुबह 5:30 के लगभग बाराकोट के धरगड़ा में गुलदार ने ग्रामीण देव सिंह अधिकारी पर उनके आवास के पास अचानक हमला कर मौत के घाट उतार दिया। उनकी मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी उनके आवास में पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को आवास में लाया गया। परिजनों व महिलाओं के करुण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया। गमगीन माहौल में देव सिंह अधिकारी का रामेश्वर घाट में अंतिम संस्कार किया गया। देव सिंह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए। घटना की सूचना प्राप्त होने ही जिलाधिकारी मनीष कुमार नेत्र सलान से तत्काल धरगड़ा पहुंचे और शोकाकुल परिवार से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी।
जिलाधिकारी ने परिजनों को आश्वस्त किया कि इस कठिन समय में प्रशासन पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा।जिलाधिकारी ने वन विभाग को निर्देशित किया कि क्षेत्र में तत्काल पिंजरा स्थापित किया जाए, दिन-रात गश्त बढ़ाई जाए तथा ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित किए जाएं।साथ ही उन्होंने संबंधित विभाग को पीड़ित परिवार को देय सहायता राशि शीघ्र प्रदान करने के निर्देश भी दिए जिलाधिकारी ने कहा गुलदार की सक्रियता को देखते हुए क्षेत्र के विद्यालयों के समय पर भी बदलाव किया जाएगा उन्होंने कहा जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है ।
जिलाधिकारी ने घटना पर गहरा दुख जताया।गुलदार की सक्रियता को देखते हुए वन विभाग ने ग्रामीणों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। प्रशासन और वन विभाग द्वारा सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी, भाजपा प्रदेश मंत्री निर्मल माहरा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाष बगोली ,सतीश चंद्र पांडे, मंडल अध्यक्ष राकेश बोहरा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजू अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी, कर्मचारी नेता नागेंद्र जोशी, पूर्व जेस्ट प्रमुख नंदा वल्लभ बगौली, दीपेंद्र अधिकारी सहित सैकड़ो लोगों ने घटना पर दुख जताते हुए जिलाधिकारी से गुलदार को आदमखोर घोषित कर गोली मारने की मांग की।