Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:गांव की ओर लौटी गांव की सरकार : मॉडल जिले में गांव मे सजी चंपावत बीडीसी की लघु विधानसभा।

बाराकोट:फर्तोला में तालाब में मिला अज्ञात व्यक्ति का सव क्षेत्र में दहशत पुलिस प्रशासन मौके पर।

27 दिसंबर को प्रदेश में गुरु गोविंद सिंह जयंती का रहेगा सार्वजनिक अवकाश।

लोहाघाट:अंकिता हत्याकांड में नाम आने पर कांग्रेस ने फूका भाजपा उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम का पुतला।

अल्मोड़ा:संजय पाण्डे की पहल से अल्मोड़ा जन सुविधा केंद्र में खाता-खतौनी सेवा होगी बहाल

रिपोर्ट जगदीश जोशी : बाराकोट:खोला सुनार मे गुलदार का आतंक पिजड़ा लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का डीएम को ज्ञापन

Laxman Singh Bisht

Tue, Dec 9, 2025

खोला सुनार मे गुलदार का आतंक पिजड़ा लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का डीएम को ज्ञापनबाराकोट ब्लाक के खोला सुनार गांव में गुलदार के लगातार बडते खतरे को देखकर आज मंगलवार को खोला सुनार के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी चम्पावत मनीष कुमार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें ग्रामीणों ने कहा कि खोला सुनार में सुबह शाम गुलदार आबादी क्षेत्र में आ रहा है जिस कारण ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल है तथा स्कूली बच्चों को भी खतरा बना हुआ है ग्रामीण जिलाधिकारी से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने तथा गांव में पिजड़ा लगाने की मांग की जिलाधिकारी के द्वारा भी ग्रामीणों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया।ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग से गुलदार को पकडने व ट्रैप केमरा लगाकर गुलदार की लोकेशन जानकर पिजडा लगाने की मांग की है । तो वही वन विभाग के रेंजर राजेश कुमार जोशी, वन दरोगा प्रकाश गिरी गोस्वामी के द्वारा लगातार गाँव में आकर ग्रामीणों को गुलदार के खतरे से बचने के लिए जरूरी सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है। वही सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश जोशी द्वारा वन मंत्री सुबोध उनियाल को भी इस , संबंध से भी अवगत करा दिया गया है। उनका कहना है कि जल्द ही गांव में पिंजरा लगवा दिया जाएगा। वही आज आज हुई धरगड़ा की घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है।

जरूरी खबरें