Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अपनी विधानसभा चंपावत का 15 / 16 अक्टूबर को प्रस्तावित दौरा ।

चंपावत:अपने जीवन को खतरे में डाल दूसरों को मौत के मुंह से खींचकर नया जीवन देने वाला मानव नहीं होता है महामानव - डी

लोहाघाट:जू0 हा0 स्कूल शिक्षक संघ ब्लाक कार्यकारिणी का गठन जिला अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को दिलाई शपथ।

चंपावत:चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव हेतु जनपद की 34 छात्र-छात्राएं गुप्तकाशी के लिए रवाना

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

: बाराकोट:जेस्ट प्रमुख ने जीजीआईसी काकड़ मे शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की उठाई मांग, मांग पूरी न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी अतिथि शिक्षकों की तैनाती की उठाई मांग

Laxman Singh Bisht

Sun, Jul 28, 2024
जेस्ट प्रमुख ने जीजीआईसी काकड़ मे शिक्षकों के पदों को भरने की उठाई मांग, मांग पूरी न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी अतिथि शिक्षकों की तैनाती की उठाई मांग चंपावत जिले के बाराकोट ब्लाक के एक मात्र जीजीआईसी काकड़ में लंबे समय से प्रवक्ता ,शिक्षक और एलटी में पद खाली पड़े हुए हैं जिस कारण विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है । वही बाराकोट ब्लॉक के जीजीआईसी काकड़ में लंबे समय से रिक्त शिक्षकों के पदों को भरने की मांग ज्येष्ठ प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली ने सरकार और शिक्षा विभाग से की है उन्होंने कहा बाराकोट विकासखंड का एक मात्र बालिका विद्यालय होने के बाद भी विभाग और सरकार उसको अच्छे से संचालित नही कर पा रही हैं लंबे समय से अंग्रेजी, हिंदी, भूगोल, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता और सहायक अध्यापक अंग्रेजी जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों में शिक्षक नहीं हैं और कई वर्षों से प्रधानाचार्य का पद भी खाली पड़ा हैं । शिक्षकों को प्रधानाचार्य का काम करना पड़ता है जिससे विषय के शिक्षक के ना होने से बच्चों की शिक्षा में उसका प्रभाव पड़ रहा हैं। उन्होंने कहा अगर सरकार और विभाग के पास स्थायी शिक्षक नही हैं तो तो अतिथि शिक्षकों को विद्यालय में नियुक्त किया जाए बगोली ने कहा और जो अतिथि शिक्षक वर्तमान में स्थाई शिक्षकों के आने से बाहर हो रहे हैं विभाग ने खाली पड़े विषयो में तत्काल विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों को भेजना चाहिए जिससे विद्यालयों में शिक्षको की कमी पूरी होगी और छात्र-छात्राओं की पढ़ाई सुचारू रूप से चलेगी उन्होंने कहा एक और सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है तो वहीं दूसरी ओर बेटिया विद्यालयों में शिक्षकों के लिए तरस रही है जो सरकार और शिक्षा विभाग की बड़ी नाकामी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा अगर जीजीआईसी काकड़ में जल्द रिक्त पड़े पदों में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई तो वो जल्द ही अविभावकों को साथ लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार व शिक्षा विभाग की होगी। मालूम हो जेस्ट प्रमुख नंदा बल्लभ बगोली के द्वारा क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाता है

जरूरी खबरें