Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

: चंपावत:धोन बस दुर्घटना में पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही नजर आई सामने प्रतिबंधित बसे पहुंच रही है रीठा साहिब

Laxman Singh Bisht

Mon, Jun 19, 2023
  रविवार देर रात 10:00 बजे रीठा साहिब गुरुद्वारे से दर्शन करने के बाद पंजाब को लौट रही सिख श्रद्धालुओं की 60 सीटर बस अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गई और खाई की और लटक गई नीचे 500 मीटर गहरी खाई थी अगर बस खाई में गिर जाती तो एक भीषण हादसा हो सकता था कई श्रद्धालु अपनी जान से हाथ धो बैठते इस दुर्घटना में 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से 7 लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है बाकी का चंपावत में ही इलाज चल रहा है वीडियो में साफ देखा जा सकता है बस खाई में गिरने से कितनी बाल-बाल बची है और नीचे कितनी गहरी खाई है वही इस बस दुर्घटना में चंपावत पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने नजर आ रही है पुलिस प्रशासन के द्वारा 60 सीटर बड़ी बसों को रीठा साहिब जाने के लिए प्रतिबंधित किया गया था क्योंकि लंबी बसों को पहाड़ी सड़कों में मोड़ काटने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसके बावजूद 6 थानों व चेकपोस्टों को पार कर लंबी बसे धड़ल्ले से रीठा साहिब पहुंच रही है जो कि सिख तीर्थ यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ है तथा पुलिस प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है जबकि लोहाघाट से रीठा साहिब तक सिर्फ 32 सीटर बसो को ही चलाने की अनुमति परिवहन विभाग के द्वारा दी गई है वही [video width="640" height="368" mp4="https://kalikumaunkhabar.com/storage/2023/06/VID-20230619-WA0039.mp4"][/video] चंपावत एसपी देवेंद्र पींचा ने सफाई देते हुए कहा कि पहाड़ों में लंबी बसों को रीठा साहिब जाने के लिए प्रतिबंधित किया गया है तथा गुरुद्वारों में भी सूचना दी गई है इसके बावजूद लंबी बसे रीठा साहिब पहुंच रही हैं जिनमें कड़ाई से प्रतिबंध लगाया जा रहा है एसपी ने कहा ककराली गेट टनकपुर में पिकेट तैनात कर दी गई है एसपी ने कहा बस दुर्घटना बस के ब्रेक फेल होने से हुई है तथा सोमवार को 2 लंबी बसों को वापस भेजा गया , वही लोगों ने कहा अगर पुलिस ने कड़ाई से अपने बनाए नियमों का पालन किया होता तो आज यह बस दुर्घटना नहीं होती कुल मिलाकर अगर बस खाई में गिर जाती और लोगों की जानें चली जाती तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होती चंपावत पुलिस व प्रशासन को जवाब देना भारी पड़ जाता कुल मिलाकर पुलिस प्रशासन को अपने बनाए नियमों का पालन कड़ाई से करवाना होगा ताकि आगे से ऐसी दुर्घटनाएं ना हो सके मालूम हों बस में 61यात्री सवार थे मालूम हो रीठा साहिब गुरुद्वारा के दर्शनों को दूर-दूर क्षेत्रों से हजारों सिख तीर्थयात्री पहुंचते हैं वही लोगों ने कहां भगवान के चमत्कार ने हीं सिख श्रद्धालुओं की बस को खाई में जाने से रोका अन्यथा आज स्थिति कुछ और ही होती वहीं धोन क्षेत्र के ग्रामीणों ने रेस्क्यू अभियान में अपना सराहनीय योगदान दिया वहीं पुलिस प्रशासन ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए नियमों का कड़ाई से पालन करवाना होगा

जरूरी खबरें