: लोहाघाट मे एनएच में गिरे फाइबर केबल मे फसने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
लोहाघाट मे एनएच में गिरे फाइबर केबल मे फसने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
शनिवार को लोहाघाट घाट एनएच में लोहाघाट के एमजे होटल के पास किसी निजी कंपनी की फाइबर केबल टूट कर एनएच में गिरी हुई थी तभी रायकोट निवासी राकेश सिंह कुंवर अपनी बाइक से जा रहे थे अचानक उनकी बाइक का पहिया एनएच में गिरी फाइबर केबल में फस गया और वह बाइक सहित सड़क में जा गिरे दुर्घटना में उनके सर व कंधे में काफी गंभीर चोटें लगी हुई है
जिन्हें निजी वाहन से लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उनका उपचार किया गया वहीं घटना के प्रत्यक्षदर्शी सुरेश सिंह ने बताया जीओ कंपनी की फाइबर केबल टूटकर सड़क में गिरी हुई थी जिसमें बाइक फंसने से यह दुर्घटना हुई है वहीं लोगों ने इसे कंपनी की घोर लापरवाही बताते हुए कार्रवाई की मांग करी है वही दुर्घटना के बाद कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा केवल को काटकर एनएच से हटा दिया गया है
गनीमत रही बाइक सवार ने हेलमेट पहना हुआ था अन्यथा हादसा जानलेवा हो सकता था


