Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:ग्राउंड जीरो पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चम्पावत टनकपुर हाईवे के स्वाला डेंजर जोन पहुँचे सीएम धामी

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : गुमदेश के ऐतिहासिक चेतोले मेले का भाजपा नेता मोहित पाठक ने किया शुभारंभ

Laxman Singh Bisht

Sun, Mar 30, 2025

गुमदेश के ऐतिहासिक चेतोले मेले का भाजपा नेता मोहित पाठक ने किया शुभारंभलोहाघाट ब्लॉक के सीमांत गुमदेश क्षेत्र के प्रसिद्ध चेतोला मेले का आज नवरात्र के प्रथम दिन चमू देवता मंदिर प्रांगण में ढोल नगाड़ों के साथ मेला कमेटी अध्यक्ष खुशाल सिंह धोनी की अध्यक्षता में पूर्ण विधि विधान के साथ भाजपा नेता मोहित पाठक ने मेले का शुभारंभ किया पाठक ने मेला कमेटी को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। सात दिन तक चलने वाले इस ऐतिहासिक मेले में हजारों की संख्या में लोग प्रतिभाग करते हैं। गुमदेश में चमू देवता के दरबार को भव्य तरीके से सजाया गया है। मेला कमेटी अध्यक्ष खुशाल सिंह धोनी के दिशा निर्देश पर मेला कमेटी के द्वारा मेले को भव्य रूप देने के लिए पूर्ण तैयारी की गई है।क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता दीनू धोनी ने बताया 6 अप्रैल को चमू देवता का डोला माड़ गांव की ओर प्रस्थान करेगा तथा 7 अप्रैल मुख्य मेले के दिन चमू देवता का रथ ढोल नगाड़ों के साथ मड़ गांव से चमू देवता के मुख्य मंदिर मे बारह गांव के जत्थों के साथ मंदिर की परिक्रमा करेगा। 8 अप्रैल को पसेरा (व्यापारिक मेले) के साथ मेले का का भव्य समापन किया जाएगा।चेतोला मेले में शामिल होने बड़ी संख्या में प्रवासी अपने गांव पहुंचे हुए हैं। शुभारंभ अवसर पर देव धोनी ,युगल धौनी प्रधान, पंडित मदन कलोनी ,नर सिंह धोनी, खीमराज धोनी व गुमदेश क्षेत्र की जनता मौजूद रही।

जरूरी खबरें