Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जू0 हा0 स्कूल शिक्षक संघ ब्लाक कार्यकारिणी का गठन जिला अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को दिलाई शपथ।

चंपावत:चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव हेतु जनपद की 34 छात्र-छात्राएं गुप्तकाशी के लिए रवाना

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

: बाराकोट ब्लॉक में मोन पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का ब्लॉक प्रमुख बाराकोट ने किया शुभारंभ

Laxman Singh Bisht

Mon, Feb 19, 2024
बाराकोट ब्लॉक में मोन पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का ब्लॉक प्रमुख बाराकोट ने किया शुभारंभ उद्यान एवं खाद्य प्रसकरण विभाग द्वारा जिला उद्यान अधिकारी चंपावत के निर्देश तथा उद्यान प्रभारी सुनील नाथ के नेतृत्व में मौन पालन हेतु बाराकोट ब्लाक के विभिन्न ग्राम पंचायतो मे मोन पालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि मोन पालन से किसान अपनी आजीविका चला सके उद्यान विभाग द्वारा बाराकोट ब्लाक के ग्राम बोतडी, सिंगदा, छदा, सुतेडा, कामाज्यूला, आदि स्थानों में मोन पालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है मोन पालन प्रशिक्षण हेतु सुखीढाक के मोन पालन विशेषज्ञ हरीश जोशी द्वारा किसानों को मोन पालन के गुर सिखाए जा रहे हैं सोमवार को सिंगदा, बोतोडी, सुतेडा, मैं प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण का शुभारंभ विकासखंड बाराकोट की ब्लॉक प्रमुख श्रीमती विनीता फर्त्याल द्वारा किया गया, उन्होंने सभी किसानों से प्रशिक्षण को ध्यान से लेने की अपील करी तथा विभाग के इस कार्यक्रम की सराहना करी प्रत्येक ग्राम पंचायत में संचालन ग्राम प्रधानों द्वारा किया गया ग्रामीणों के द्वारा उक्त प्रशिक्षण में भरपूर सहयोग दिया गया उन्होंने कहा कि मौन पालन किसानों के बेहतर भविष्य के लिए आमदनी का एक बहुत उपयोगी साधन है वहीं विभाग के उद्यान प्रभारी सुनील नाथ गोस्वामी ने मौन पालन को किसानो की आजीविका को बढ़ाने का अच्छा स्रोत बताया कार्यक्रम में जेष्ठ उद्यान निरीक्षक विधूर राणा, उपस्थित थे

जरूरी खबरें