: लोहाघाट:बीआरसी लोहाघाट में ब्लॉक स्तरीय निपुण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन रिया ने मारी बाजी 5000 की जीती इनामी धनराशि

बीआरसी लोहाघाट में ब्लॉक स्तरीय निपुण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन रिया ने मारी बाजी 5000 की जीती इनामी धनराशि
शनिवार 15 फरवरी को बीआरसी लोहाघाट में ब्लॉक स्तरीय निपुण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में लोहाघाट ब्लॉक की सात एनपीआरसी से चयनित प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता में रा0 प्राथमिक विद्यालय सल्पड़ चौंकुनी की रिया प्रथम , रा0प्रा0 विद्यालय डेसली की नीमा बिष्ट द्वितीय तथा रा0प्रा0 विद्यालय पऊ के प्रियांशु चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
इस प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी जनपद स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे समस्त प्रतिभागियों को खंड शिक्षा अधिकारी घनश्याम भट्ट व ब्लॉक समन्वयक पान सिंह चमलेंगी द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा प्रथम स्थान प्राप्त रिया को ₹5000 की धनराशि प्रदान की गई प्रतियोगिता को संपन्न कराने में शिक्षक उत्तम सिंह फर्त्याल ,भैरव गिरी ,विवेक पंत ,हरेंद्र कुमार ,कैलाश चंद्र ओली,
राकेश सामंत ,प्रकाश भंडारी, मनोज जोशी ,कमलेश जोशी, जगदीश बोहरा, राजकुमारी भट्ट ,प्रकाश जोशी ,मदनलाल ,बद्री सिंह भंडारी द्वारा सहयोग किया गया


