: चंपावत:कोईरा ताल में डूबे छात्र का सव बरामद
कोईरा ताल में डूबे छात्र का सव बरामद
रविवार को चंपावत के सिफ्टी क्षेत्र के प्रसिद्ध कोईरा ताल में नहाने गए कक्षा 12 के छात्र पुनावे निवासी धीरू तड़ागी पुत्र लक्ष्मण सिंह की डूबने से मौत हो गई सूचना पर तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी व कोतवाल प्रताप सिंह नेगी के नेतृत्व में एसडीआरएफ व पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची लगभग 2 घंटे की कड़ी मस्कत के बाद टीम ने छात्र के शव को तालाब से बरामद किया पुलिस छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए चंपावत ले आई है वही इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है तथा परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं लोगों का कहना है प्रशासन से कई बार ताल में लोगों की सुरक्षा के लिए जल पुलिस व सुरक्षा उपकरणों की मांग की गई थी लेकिन कोई इंतजाम नहीं किया गया जिस कारण आज यह दुखद घटना सामने आई है


