: लोहाघाट:जर्जर हालत मे राजकीय प्राथमिक विद्यालय कनेड़ी का भवन नोनिहालो व अध्यापकों को भारी खतरा शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही नोनिहालों की जान से खिलवाड़ करता शिक्षा विभाग

जर्जर हालत मे राजकीय प्राथमिक विद्यालय कनेड़ी का भवन नोनिहालो व अध्यापकों को भारी खतरा शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही नोनिहालों की जान से खिलवाड़ करता शिक्षा विभाग
चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कनेडी के भवन की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है बरसात मे भवन की छत लगातार टपक रहा है छत की सरिया तक साफ नजर आ रही हैं भवन की दीवारों में जगह जगह बड़ी बड़ी दरारे पड़ चुकी है,बरसात के मौसम में नौनिहाल भारी खतरे के बीच टपकती हुई छत के नीचे बैठने को मजबूर हैं पर शिक्षा विभाग के द्वारा मामले का कोई भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा है
विद्यालय के एस एम सी अध्यक्ष त्रिलोचन पांडेय ने बताया कि यह विद्यालय भवन सन 2004 में निर्मित है जिसकी स्थिति बहुत खराब हो चुकी,जिसमें कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है भवन में छात्र छात्राओं व अध्यापकों को खतरा बना हुआ है बरसात में अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने में डरते हैं उन्होंने प्रशासन एवं शिक्षा विभाग से बरसात के समय में बच्चों की बैठने की व्यवस्था अन्यत्र करने एवं जल्द से जल्द विद्यालय भवन की मरम्मत करने की मांग की है त्रिलोचन पांडे ने बताया विद्यालय की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिससे विद्यालय समय के बाद विद्यालय आवारा जानवरों एवं जुआरियों का अड्डा बन गया है।
वही ग्रामीणों ने बैठक कर विद्यालय की स्थिति में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।बैठक में कैलाश जोशी,प्रदीप जोशी,रमेश जोशी,टीकाराम,गिरिश राम,जगदीश चंद्र,मोहन चंद्र सगटा, कैलाश राम,दीपक राम,मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।




