: अल्मोड़ा: सल्ट क्षेत्र में गहरी खाई में गिरी कार 5 माह के मासूम की मौत तीन गंभीर रूप से घायल
अल्मोड़ा सल्ट क्षेत्र में गहरी खाई में गिरी कार 5 माह के मासूम की मौत तीन गंभीर रूप से घायल
शुक्रवार देर शाम अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र के दुर्गापुर वमनपुर कोटद्वार ( पौड़ी गढ़वाल) निवासी अमित नेगी अपनी पत्नी किरन नेगी भाभी सरोज व अपने पांच माह के बेटे अंश नेगी के साथ कार से अपने घर कोटद्वार से अपनी भाभी को उनके मायके ग्राम आसोंबाखली (पौड़ी गढ़वाल) छोड़ने जा रहे थे इसी बीच उनकी कार सल्ट के समीप झिमार के पास अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी
घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने खाई में गिरे सभी घायलों को निकाल कर देवाल चिकित्सालय उपचार के लिए पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने 5 माह के अंश नेगी को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल किरन ,अमित और सरोज को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया रामनगर में चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया वहीं घटना की जानकारी के बाद लैंसडाउन के विधायक दलीप सिंह रावत घायलों का हाल जानने रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचे।



