रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चमोली: बारातियों से भरी कार दुर्घटनाग्रस्त 5 की मौत की खबर ।

चमोली: बारातियों से भरी कार दुर्घटनाग्रस्त 5 की मौत की खबर ।उत्तराखंड के चमोली से बड़ी दुर्घटना की खबर आ रही है ।चमोली जनपद में बिरही -निजमूला मोटर मार्ग पर गाड़ी गांव के पास शुक्रवार शाम कोरेलधार में एक कार के गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार आ रहा है ।कार में सवार सभी पाँच व्यक्तियों की मौत की खबर हैं। मौके पर पहुंचकर चमोली पुलिस, एसडीआरएफ के द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है लेकिन क्षेत्र में भारी बारिश के चलते रेस्क्यू कार्यों में भारी दिक्कते सामने आ रही हैं।
बताया जा रहा हैं कि यह सभी लोग निजमूला क्षेत्र से किसी शादी से वापस लौटकर दशोली विकासखंड के हरमनी गांव को जा रहे थे। घटना शाम की बताई जा रही है बारिश के चलते लोगों को घटना का देरी से पता चला।