रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:गोवंशों को पालने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था एक व्यक्ति।गोवंशों को उपचार के बाद पहुंचाया गौशाला
Laxman Singh Bisht
Wed, Dec 10, 2025
गोवंशों को पालने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था एक व्यक्ति।
गोवंशों को उपचार के बाद पहुंचाया गौशाला
ग्राम प्रधान शुभम रावत की सराहनीय पहल की ग्रामीणों ने की सराहना
चंपावत जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम पंचायत कुलेठी में गोवंशों को पालने के नाम पर एक व्यक्ति पिछले लंबे समय से गौपालकों से गाय पालने के नाम पर पैसे लेने के बाद गायों को मरने के लिए छोड़ देता था। जिसको लेकर ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी व सीएम कैंप कार्यालय की। जिसके बाद पशुपालन विभाग ने कार्यवाही करते हुए निरीक्षण किया गया और सभी मौजूद गायों को उपचार करने के बाद अन्यत्र शिप्ट कर दिया है। बुधवार को ग्राम प्रधान शुभम रावत ने बताया कि गांव में गौवंशों की स्थिति को देखते हुए इसकी शिकायत की गई थी। जिसके बाद पशुपालन विभाग से मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी वसुंधरा गर्ब्याल के नेतृत्व में विभागीय टीम ने निरीक्षण किया और गौशाला में मौजूद सभी गायों को बीमार हालत में पाया गया। जिसके बाद सभी दस गायों को उपचार करने के साथ ही उन्हें पंचेश्वर के गौशाला में शिफ्ट कर दिया गया है। बताया कि संबंधित व्यक्ति लंबे समय से क्षेत्र के लोगों से गायों को पालने के नाम पर ले आता था और उसके पालन पोषण के लिए तीन हजार से पांच हजार रुपए एक प्रति गाय के हिसाब से ले लत था। शिकायत के बाद विभाग ने करवाही करते हुए सभी से अपील की है कि पालतू जानवरों अनावश्य लावारिश न छोड़े। इधर ग्राम प्रधान शुभम रावत और से की इस पहल का ग्रामीणों ने काफी स्वागत किया है। तथा जिलाधिकारी व पशु चिकित्सा अधिकारी वसुंधरा गर्ब्याॅल को धन्यवाद दिया।
