रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:अमरू बेंड में खाई में गिरा वाहन एक व्यक्ति की मौत

अमरू बेंड में खाई में गिरा वाहन एक व्यक्ति की मौत । टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में गुरुवार को अमरू बेंड के पास वाहन संख्या DL1LAM8241 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया वाहन चंपावत से टनकपुर की ओर आ रहा था दुर्घटना में घायल वाहन चालक को पुलिस व एसडीआरएफ ने खाई से बाहर निकला तथा एबुलेंस के माध्यम से उपजिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है।मृतक व्यक्ति की पहचान आदेश पुत्र सुरेश निवासी बी 17 गली नंबर 09 वेस्ट करावल नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के रुप में हुई है। घटना के संबंध में वाहन स्वामी आकाश पचौरी को सूचित किया गया है।