रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:मुख्यमंत्री धामी कैलाश मानसरोवर यात्रियों से संवाद और छात्रों से करेंगे बातचीत

मुख्यमंत्री धामी कैलाश मानसरोवर यात्रियों से संवाद और छात्रों से करेंगे बातचीतप्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को अपनी विधानसभा चंपावत के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी का आगमन टनकपुर के पर्यटक आवास गृह में प्रातः 8:25 बजे होगा।मुख्यमंत्री सबसे पहले सुबह 8:30 बजे कैलाश मानसरोवर यात्रा दल के सदस्यों से संवाद करेंगे। इसके बाद, सुबह 9:10 बजे वह जनपद चंपावत के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से मुलाकात करेंगे और उनसे विद्यालयों में निर्मित खेल सुविधाओं के उपयोग पर बातचीत करेंगे।सुबह 9:20 बजे मुख्यमंत्री कैलाश मानसरोवर यात्रा दल को हरी झंडी दिखाकर उनके गंतव्य के लिए रवाना करेंगे। इस कार्यक्रम के समापन के बाद, मुख्यमंत्री धामी 9:30 बजे पर्यटक आवास गृह टनकपुर से खटीमा, उधम सिंह नगर के लिए प्रस्थान करेंगे।