रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:रीठा साहिब लधिया नदी में डूबने से मजदूर की मौत।

रीठा साहिब लधिया नदी में डूबने से मजदूर की मौत।रीठा साहिब से एक दुखद घटना सामने आ रही है ।जहां आज रीठा साहिब कार पार्किंग में कार्यरत मजदूर नौशाद पुत्र जमील निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश लधीया और रतिया नदी के संगम में अपने साथियों के साथ नहाने गया था और नहाते समय नदी में डूब गया जिसेपुलिस व स्थानीय लोगों के द्वारा नदी से बाहर निकाला गया तथा तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौड़ा मेहता पहुंचाया गया ।जहां चिकित्सकों के द्वारा उपचार के दौरान मजदूर को मृत घोषित कर दिया।