रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:जनजातीय गौरव दिवस पर डीएम ने फुरक्याझाला निवासी बलदेव प्रसाद को किया सम्मानित
Laxman Singh Bisht
Sat, Nov 15, 2025
जनजातीय गौरव दिवस पर डीएम ने फुरक्याझाला निवासी बलदेव प्रसाद को किया सम्मानित
जनजातीय गौरव दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर चंपावत जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय खिरद्वारी में आयोजित बहुद्देशीय शिविर के दौरान फुरक्याझाला निवासी बलदेव प्रसाद को उनके उत्कृष्ट योगदान और प्रेरणादायक प्रयासों के लिए जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। बलदेव प्रसाद ने आर्थिक व सामाजिक चुनौतियों के बावजूद अपने बेटे बीरेंद प्रसाद जो वर्तमान में आइटीबीपी में सेवारत हैं, तथा भतीजे विशाल प्रसाद, जो बीएसएफ में तैनात हैं और इंद्र राम के पुत्र हैं, को कठिन परिस्थितियों में पढ़ाकर आगे बढ़ाया। उनके इस संघर्षपूर्ण प्रयास ने न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा का कार्य किया है।सम्मान ग्रहण करते हुए बलदेव प्रसाद ने सभी ग्रामीणों को संदेश दिया कि “अपने बच्चों को हर हाल में शिक्षित करें, उनकी पढ़ाई और स्वास्थ्य—दोनों का ध्यान रखें, यही उनके भविष्य की सबसे बड़ी पूंजी है।”