Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

अल्मोड़ा:संजय पाण्डे की पहल से अल्मोड़ा जन सुविधा केंद्र में खाता-खतौनी सेवा होगी बहाल

लोहाघाट:चाइल्ड हेल्पलाइन ने जीजीआईसी कि छात्राओं को किया जागरूक

चंपावत में फिर उपजा विवाद विशेष समुदाय से जुड़ा है मामला। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ फिर भड़का आक्रोश।

हर जनपद मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ते धामी सरकार के कदम। रुद्रपुर को बड़ी स्वास्थ्य सौगात

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:गलत जानकारी पर डीएम सख्त ठेकेदार के दावे पर श्रमिकों को खड़ा कर कराई गिनती ।

Laxman Singh Bisht

Wed, Dec 10, 2025

गलत जानकारी पर डीएम सख्त ठेकेदार के दावे पर श्रमिकों को खड़ा कर स्वयं कराई गिनती ।

ठेकेदार ने डीएम को बताएं 90 मजदूर गिनती में निकले 65

साइंस सेंटर निर्माण में धीमी प्रगति को लेकर जिलाधिकारी ने कार्य तीव्र करने के दिए सख्त निर्देशमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की “आदर्श चंपावत” की परिकल्पना को साकार करने और छात्र-छात्राओं के हित में आधुनिक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चंपावत मुख्यालय में लगभग ₹55 करोड़ 53 लाख की लागत से अत्याधुनिक साइंस सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार ने आज निर्माण कार्यों की वास्तविक प्रगति का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन भवनों, प्रस्तावित वैज्ञानिक गैलरियों, फन साइंस गैलरी, विज्ञान एवं कृषि गैलरी, प्रशिक्षण हॉल, एस्ट्रोनॉमी गैलरी तथा दो मंजिला साइंस गैलरी ब्लॉक के साथ-साथ चार मंजिला साइंस कैंप फैसिलिटी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की गति और संसाधनों की उपलब्धता का वास्तविक आकलन करने के उद्देश्य से साइट पर मौजूद श्रमिकों की संख्या के बारे में संबंधित ठेकेदार से जानकारी ली। ठेकेदार द्वारा 90 श्रमिकों के कार्यरत होने की जानकारी देने पर जिलाधिकारी ने सभी श्रमिकों को मौके पर खड़ा कर स्वयं गिनती कराई, जिसमें केवल 65 श्रमिक ही पाए गए। ठेकेदार द्वारा गलत जानकारी दिए जाने और कार्य की वास्तविक प्रगति अपेक्षा से कम पाए जाने पर जिलाधिकारी ने गहरा असंतोष व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार की लापरवाही एवं भ्रामक जानकारी बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य की गति में तत्काल सुधार लाया जाए, पर्याप्त श्रमिक तैनात किए जाएं, सामग्री और संसाधन समय पर उपलब्ध कराए जाएं तथा कार्य की प्रगति को समयबद्ध रूप से बढ़ाया जाए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य में सुधार नहीं दिखता है तो संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध ब्लैकलिस्टिंग की कार्यवाही भी की जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की निर्धारित समय अवधि में सभी सिविल कार्य पूर्ण गुणवत्ता, सुरक्षा मानकों और निर्धारित निर्माण मानदंडों के अनुरूप हर हाल में पूर्ण कर लिए जाएं, ताकि साइंस सेंटर निर्धारित समय पर विद्यार्थियों और विज्ञान प्रेमियों के लिए उपलब्ध हो सके।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी, लोनिवि के अधिशासी अभियंता एम.सी. पलड़िया सहित संबंधित विभागीय अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।...

जरूरी खबरें