Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:लोक संस्कृति पर्व के रूप में धूमधाम से मनी इंद्रमणि बडोनी की जयंती

चंपावत:गांव की ओर लौटी गांव की सरकार : मॉडल जिले में गांव मे सजी चंपावत बीडीसी की लघु विधानसभा।

बाराकोट:फर्तोला में तालाब में मिला अज्ञात व्यक्ति का सव क्षेत्र में दहशत पुलिस प्रशासन मौके पर।

27 दिसंबर को प्रदेश में गुरु गोविंद सिंह जयंती का रहेगा सार्वजनिक अवकाश।

लोहाघाट:अंकिता हत्याकांड में नाम आने पर कांग्रेस ने फूका भाजपा उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम का पुतला।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:डीएम ने लिया संज्ञान 80 वर्षीय बुजुर्गा की लगेगी पेंशन डीएम ने तुरंत सुलझाई आधार से जुड़ी जटिल समस्या

Laxman Singh Bisht

Mon, Dec 8, 2025

डीएम ने लिया संज्ञान 80 वर्षीय बुजुर्गा की लगेगी पेंशन डीएम ने तुरंत सुलझाई आधार से जुड़ी जटिल समस्या चम्पावत जनपद के ग्राम बगेड़ी, धौन निवासी 80 वर्षीय कौशल्या देवी की वृद्धावस्था पेंशन बनने का रास्ता अब साफ हो गया है। सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम में उनके पुत्र एवं परिजनों ने जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार के समक्ष शिकायत रखते हुए बताया कि वृद्धा के हाथों में बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट न आने के कारण आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है। इस वजह से वे पेंशन एवं अन्य योजनाओं के लाभ से वंचित थीं।कई जन सेवा केंद्रों व विभागों के लगातार चक्कर लगाने के बाद भी समाधान न मिलने पर अंततः वे जनता मिलन कार्यक्रम में पहुँची।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने स्वयं कौशल्या देवी के हाथों को देखा और तत्काल यूआईडीएआई के वरिष्ठ अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर समाधान का मार्ग प्रशस्त किया।

अधिकारियों ने बताया कि ऐसे मामलों में पाँच आधार रिजेक्शन कॉपी, आयु प्रमाण पत्र तथा जिलाधिकारी की इस हेतु आख्या व अन्य दस्तावेजों की आवश्यक होती है। इस पर डीएम ने मौके पर ही ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को समस्त दस्तावेजों की व्यवस्था कर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी, समाज कल्याण विभाग, पूर्ति विभाग सहित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कौशल्या देवी को वृद्धावस्था पेंशन के साथ-साथ सभी पात्र शासकीय योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जाए।

जरूरी खबरें