रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:वालिग में 1 किलो 222 ग्राम चरस के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार।

नशामुक्त देवभूमि अभियान के तहत चम्पावत पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ ताबडतोड़ कार्यवाही जारीएसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर चंपावत पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही जारी है पुलिस कई नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर नशा तस्करों की धर पकड़ के लिए चम्पावत जिले के थाना पाटी क्षेत्र मे पाटी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया चैकिंग के दौरान भेंटी रोड गुरना गधेरा वालिग से अभियुक्त राम प्रसाद शर्मा पुत्र सर्वा नन्द शर्मा निवासी ग्राम सोता वार्ड नं05 थाना व जिला दैलिख अंचल भेरी नैपाल हाल निवासी धारानौला जिला अल्मोडा के कब्जे सें पुलिस ने 1 किलो 222 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। नशा तस्कर के खिलाफ थाना पाटी में एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम मे ओमप्रकाश थानाध्यक्ष थाना पाटी।,हे0का0 सुरेश चन्द्र,हे0का0 प्रकाश कठायत,का0 कमल गोस्वामी,का0 संतोष सिंह शामिल रहे