रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:शराब पीकर बाइक चलाना पड़ा महंगा चालक गिरफ्तार वाहन सीज

शराब पीकर बाइक चलाना पड़ा महंगा चालक गिरफ्तार वाहन सीजएसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है एसपी के निर्देश पर थाना रीठा साहिब पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल संख्या UK04R 4205 के चालक विनोद कुमार पुत्र बाल किशन निवासी पोस्ट ऑफिस के पास देवीधुरा थाना पाटी जिला चंपावत को शराब पीकर मोटरसाइकिल चलाने और मोटरसाइकिल में तीन सवारी बैठने पर गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल को एमवी एक्ट में सीज किया तथा वाहन चालक को गिरफ्तार कर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। चंपावत पुलिस ने आगामी त्रिस्तरी पंचायत चुनाव के दौरान स्थानीय जनता से नशा कर हुड़दंग न मचाने व किसी भी प्रकार से चुनाव के माहोल को प्रभावित न करने की अपील की है तथा चेतावनी दी है यदि कोई भी व्यक्ति प्रकाश मे आता है तो उक्त के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी। पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ,अपर उप निरीक्षक भुवन पांडे,कांस्टेबल राजेश राणा व चालक सुमित राणा शामिल रहे।