Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव हेतु जनपद की 34 छात्र-छात्राएं गुप्तकाशी के लिए रवाना

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत: पाटी मे घर में घुस कर दिखा रहा था तमंचा दे रहा था जान से मारने की धमकी पुलिस में तमंचे पे कराया डिस्को।

Laxman Singh Bisht

Sun, May 11, 2025

पुलिस ने तमंचे पे कराया डिस्को/तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद । एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर 9-5-2025 को जनपद चंपावत के पाटी क्षेत्र निवासी पृथ्बी सिंह ने थाना पाटी में तहरीर देते हुए बताया यशपाल सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी जोलाड़ी (पाटी) द्वारा रात में उसके घर में घुस कर गाली गलौज करते हुए तमंचा दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी गयी।तहरीर पर थाना पाटी पुलिस ने आरोपी यशपाल सिंह के खिलाफ धारा 351(2)351(3) 352(3) 331(6) बीएनएस मे मुकदमा दर्ज किया गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन कर विवेचना प्रारम्भ कर ठोस साक्ष्य एकत्रित करते हुए अधिक यशपाल को दस मई शनिवार को पाटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्त की निशादेही पर ताकखंदक रीठा रोड पाटी से एक 315 बोर का तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर अभि0 के विरुद्ध पुलिस ने अलग से अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है जिसमें पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज है।पुलिस टीम मे उ0नि0 देवेन्द्र सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी देवीधुरा, अ0उ0नि0 सागर सिंह बिष्ट ,का0 कमल गोस्वामी ,का0 श्याम सिंह ,का0 देवेन्द्र सिंह बजेठा शामिल रहे।

जरूरी खबरें