Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:न्यायमूर्ति एन कोटेश्वर सिंह ने आईटीबीपी के जवानों एवं सेवानिवृत्ति जवानों से किया संवाद। बढ़ाया हौसला।

रुद्रपुर:साइकिलिंग में ओलंपिक मेडल को बनाए लक्ष्य : रेखा आर्या

लोहाघाट: राईकोट महर में जन सहयोग से मां झूमाधुरी व भूमिया देवता के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू ।

लोहाघाट:जनकांडे लाइब्रेरी स्किल सेंटर में नशा मुक्ति अभियान समाजसेवी राज भट्ट व जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया प्रतिभाग

चंपावत:जनता मिलन में 85 शिकायतें दर्ज, जिलाधिकारी ने मौके पर दिए त्वरित समाधान के निर्देश

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:कांडा डोला ग्राम पंचायत खनन कार्य से वसूलेगी शुल्क ग्राम पंचायत की बैठक में पास प्रस्ताव

Laxman Singh Bisht

Fri, Dec 19, 2025

कांडा डोला ग्राम पंचायत खनन कार्य से वसूलेगी शुल्क ग्राम पंचायत की बैठक में पास प्रस्ताव चंपावत जिले की पाल बिलौन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कांड डोला ग्राम पंचायत अब पंचायत के अंतर्गत होने वाले खनन कार्य से शुल्क वसूलेगी। ग्राम पंचायत की खुली बैठक में सभी ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को पारित किया है। जिसमें पंचायत के अंतर्गत आने वाले खनन क्षेत्र में मशीनों, वाहनों व स्टोन क्रेशरों से शुल्क वसूला जाएगा। शुक्रवार को ग्राम प्रधान स्वरूप सिंह की अध्यक्षता व ग्राम पंचायत अधिकारी हरेंद्र मेहरा के संचालन में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। बैठक में विभिन्न बिंदुओं को लेकर चर्चा की गई और ग्रामीणों की ओर से सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित भी किए गए। इस दौरान बैठक में राशन कार्ड, बाल विकास, अमोडी बाजार में मिनी आंगनवाड़ी केंद्र खोलने सहित कई प्रस्ताव ग्रामीणों की ओर से रखे गए। जिसमें से अधिकांश प्रस्तावों पर सहमित भी बनी। बैठक में सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें ग्राम पंचायत अपने क्षेत्र में होने वाले खनन कार्य के कर वसूल करेगी। साथ ही अमोडी बाजार क्षेत्र के अंतर्गत पंचायत की भूमि में बनी दुकानों से भी स्वच्छता को लेकर कर वसूली का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। जिसके बाद बैठक में वर्ष 2026-27 के बारे में चर्चा करते हुए कार्य योजना भी तैयार की गई। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य सुलोचना नेगी, पूर्व ग्राम प्रधान विजय सिंह, दीपक सिंह, महेंद्र सिंह, दीपक सिंह, हेमंत सिंह, शुभम सिंह, सुजल सिंह, संदीप सिंह, हेमा देवी, रेखा देवी, रजनी, ममता बोहरा, दुर्गा देवी, सीता देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

जरूरी खबरें