Monday 22nd of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:न्यायमूर्ति एन कोटेश्वर सिंह ने आईटीबीपी के जवानों एवं सेवानिवृत्ति जवानों से किया संवाद। बढ़ाया हौसला।

रुद्रपुर:साइकिलिंग में ओलंपिक मेडल को बनाए लक्ष्य : रेखा आर्या

लोहाघाट: राईकोट महर में जन सहयोग से मां झूमाधुरी व भूमिया देवता के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू ।

लोहाघाट:जनकांडे लाइब्रेरी स्किल सेंटर में नशा मुक्ति अभियान समाजसेवी राज भट्ट व जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया प्रतिभाग

चंपावत:जनता मिलन में 85 शिकायतें दर्ज, जिलाधिकारी ने मौके पर दिए त्वरित समाधान के निर्देश

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:मिक्सर मशीन की चपेट में आने से लखीमपुर निवासी मजदूर की मौत। दुर्घटनाओं का दिन रहा मंगलवार

Laxman Singh Bisht

Tue, Dec 9, 2025

मिक्सर मशीन की चपेट में आने से लखीमपुर निवासी मजदूर की मौत ।

पीएम के बाद कल को परिजनों को सौंपा जाएगा ज्ञापन चंपावत जिला मुख्यालय की करनाल गांव में निर्माण कार्य कर रहे लखीमपुर निवासी एक मजदूर की मिक्सर मशीन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। उनके साथियों ने इसकी सूचना परिजनों को दे दी है। मंगलवार को शाम के समय कनलगांव में निर्माण कार्य के दौरान अचानक लखीमपुर खीरी निवासी सुनील कुमार(32) पुत्र मेवालाल मिक्सचर मशीन की चपेट में आ गए। आनन फानन में तत्काल अन्य साथी उन्हें जिला अस्पताल लाए। लेकिन अस्पताल पहुंचे से पहले ही मजदूर की मौत हो गई। मृतक के साथी राम किशोर ने बताया कि वह लंबे समय से चंपावत में मजदूरी का काम करता है। और मंगलवार को भी जिला मुख्यालय के कंनलगांव में काम चल रहा है। इस दौरान मिक्सर मशीन की चपटे में आने से उसकी मौत हो गई। बताया कि सूचना परिजनों को दे दी है। और परिजन घर से चंपावत के लिए रवाना हो गए। कोतवाल देवनाथ गोस्वामी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पंचनामा भरने के बाद पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। उसके बाद शव परिजनों को सौंपा दिया जाएगा।

जरूरी खबरें