रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण को सकुशल संपन्न कराने के लिए चंपावत पुलिस पूरी तरह तैयार :एसपी चंपावत

चम्पावत पुलिस ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव द्वितीय चरण को शांति सुरक्षा व्यवस्था के लिए किये पुख्ता इंतजामत्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के द्वितीय चरण के मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त बनाने हेतु ब्लॉक चम्पावत व ब्लॉक बाराकोट को 02 सुपर जोन, 05 जोन तथा 24 सेक्टरों में विभाजित किया गया हैंचंपावत पुलिस ने ड्यूटी व्यवस्थापन मा० निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मानकों के अनुरूप किया गया है।द्वितीय चरण के मतदान को शांतिपूर्ण, रूप से संपन्न कराये जाने हेतु 02 राजपत्रित अधिकारी/ 09 निरीक्षक, 79 उप निरीक्षक/अ0उ0नि0, 42 वन दरोगा,96 हेड कांस्टेबल, 239 कांस्टेबल/फायरमैन तथा 74 वन आरक्षी, 100 होमगार्ड्स, 130 पीआरडी, तथा 02 प्लाटून पीएसी/आईआरबी की लगाई गई है ड्यूटी।अति संवेदनशील /संवेदनशील बुथों में मानकों के अनुरूप पुलिस बल नियुक्त किया गया है।
एसएसबी के साथ अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर लगातार गश्त और चेकिंग की जा रही है।
संवेदनशीलता के दृष्टिगत कोतवाली चंपावत, थाना तामली में 02-02 क्यूआरटी टीम।
कोतवाली टनकपुर,थाना रीठा साहिब ,बनबसा व लोहाघाट (बाराकोट) में 01-01 क्यूआरटी टीम
किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए है तैयार
आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीम/तथा फायर सर्विस की टीम भी तैनात की गयी है।
शांति सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत ब्लॉक चंपावत व ब्लॉक बाराकोट क्षेत्र मे बढ़ाई गई गश्त।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने कहा पंचायत चुनाव के लिए जनपद चम्पावत पुलिस पूरी तरह से तैयार एवं मुस्तैद है। शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
पुलिस अधीक्षक चम्पावत ने आमजन से अपील की गई है आप सभी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में निर्भीक होकर भाग लें, किसी भी भय/प्रलोबन में ना आते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतन्त्र के इस महापर्व में प्रतिभाग करें। किसी भी अफवाह या अनुचित गतिविधि की तत्काल सूचना प्रशासन को दें।