Monday 22nd of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:न्यायमूर्ति एन कोटेश्वर सिंह ने आईटीबीपी के जवानों एवं सेवानिवृत्ति जवानों से किया संवाद। बढ़ाया हौसला।

रुद्रपुर:साइकिलिंग में ओलंपिक मेडल को बनाए लक्ष्य : रेखा आर्या

लोहाघाट: राईकोट महर में जन सहयोग से मां झूमाधुरी व भूमिया देवता के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू ।

लोहाघाट:जनकांडे लाइब्रेरी स्किल सेंटर में नशा मुक्ति अभियान समाजसेवी राज भट्ट व जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया प्रतिभाग

चंपावत:जनता मिलन में 85 शिकायतें दर्ज, जिलाधिकारी ने मौके पर दिए त्वरित समाधान के निर्देश

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत पुलिस ने किया 14 लाख रुपए मूल्य की इलेक्ट्रिक केबल चोरी का खुलासा 3 शातिर चोर गिरफ्तार

Laxman Singh Bisht

Sat, Dec 20, 2025

चंपावत पुलिस ने किया 14 लाख रुपए मूल्य की इलेक्ट्रिक केबल चोरी का खुलासा 3 शातिर चोर गिरफ्तारएसपी चम्पावत के नेतृत्व में चम्पावत पुलिस की कार्यवाही, 14 लाख रूपये मूल्य के इलेक्ट्रिक केबिल चोरी मामले का सफल अनावरण

07 दिन में किया चोरी के मामले का अनावरण, चोरी से सम्बन्धित 14 लाख रूपये के माल की शत प्रतिशत बरामदगी।पुलिस अधीक्षक चम्पावत की अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति, अपराधियों को पहुँचाया जा रहा है उनकी सही जगह –जेल

कोतवाली पंचेश्वर पुलिस टीम व एसओजी टीम द्वारा इलेक्ट्रिक केबिल चोरी की एक बड़ी घटना का खुलासा करते हुए 14 लाख रुपये मूल्य का चोरी किया गया माल बरामद कर अन्तर्राजकीय गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।एस 0पी0 चंपावत अजय गणपति द्वारा अपराध करने वाले व्यक्तियो, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु जिले समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष को आदेशित किया गया है। एस 0पी0 चंपावत के निर्देश पर 15.12.2025 को वादी वासुदेव चिलकोटी पुत्र चन्द्रमणि, निवासी ग्राम भकटा, थाना व जनपद चम्पावत द्वारा कोतवाली पंचेश्वर में तहरीर दी गई कि उनकी फर्म एस 0जे इंटरप्राइजेज उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों में यूपीसीएल के की खुले विद्युत तारों को बंच केबिल में परिवर्तित करने का कार्य कर रही है। जनपद चम्पावत के पुल्ला फीडर, पंचेश्वर क्षेत्र में कार्य के दौरान उनके इलेक्ट्रिक केबिल के ड्रम, जो खालगड़ा, कोतवाली पंचेश्वर के पास सड़क किनारे रखे थे, उन इलेक्ट्रिक केबिल के ड्रमों ( तारों) को दिनांक 04.12.2025 से 08.12.2025 के मध्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया है।तहरीर के आधार पर कोतवाली पंचेश्वर में तत्काल एफआईआर दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत द्वारा मामले के शीघ्र खुलासे के लिए प्रभारी निरीक्षक पंचेश्वर दीवान सिंह बिष्ट एवं उप निरीक्षक हेमंत सिंह कठैत व प्रभारी एसओजी उप निरीक्षक कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस एवं एसओजी की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। क्षेत्राधिकारी चम्पावत शिवराज सिंह राणा द्वारा भी विवेचना का नियमित पर्यवेक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि उक्त अवधि में कुल 04 ड्रम इलेक्ट्रिक केबिल, जिनका व्यावसायिक मूल्य लगभग 14 लाख रुपये है, चोरी किए गए थे। पुलिस टीमों द्वारा 30 सीसीटीवी का गम्भिरता से विशलेषण किया गया और सुरागसरी पतारसी करते हुए पूछताछ कर आवश्यक जानकारी जुटाई गयी तथा सर्विलांस के माध्यम से भी आवश्यक तकनीकी जानकारी एकत्र की गयी। सीसीटीवी फुटेज, पारम्परिक पुलिसिंग, सर्विलांस, चैकिंग, सुरागरसी-पतारसी तथा मैनुअल जानकारी एकत्र कर उपरोक्त टीमों द्वारा लगातार खोजबीन करते हुए चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था व सभी सम्भावित क्षेत्रों व संदिग्ध गतिविधियों पर सघन निगरानी रखी जा रही थी।दिनांक 19-12-2025 को पुलिस टीम द्वारा टनकपुर क्षेत्र में किरोड़ा पुल के पास से अभियुक्तगण शिवम कुमार पुत्र भोजराज निवासी ग्राम तहसील थाना रजबपुर जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश उम्र 27 वर्ष, निशांत कुमार पुत्र भोजराज निवासी उपरोक्त उम्र 21 वर्ष तथा प्रदीप कुमार पुत्र लेखपाल सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 29 वर्ष को गिरफ्तार कर उनकी निशादेही पर किरोड़ा पुल के नीचे जंगल क्षेत्र में छिपाकर रखे गये उक्त चोरी के माल (इलेक्ट्रिक केबिल ड्रम/तार) को बरामद किया गया। अभियुक्तोंगणों शिवम कुमार, निशान्त कुमार एवं प्रदीप कुमार से बरामदा माल इलेक्ट्रिक केबिल ड्रम/तार जिसका वजन ड्रम सहित कुल 1330 किलोग्राम है एवं उसकी व्यावसायिक कीमत करीब 14 लाख रुपए है।

पूछताछ में अभियुक्तों शिवम कुमार, निशान्त कुमार एवं प्रदीप कुमार ने बताया कि शिवम कुमार लोहाघाट में रहकर बिजली के लाइन बिछाने का काम करता है और शराब पीने का आदि है, निशान्त कुमार अपने भाई शिवम कुमार के साथ काम करता है तथा प्रदीप कुमार कोचिंग सेन्टर चलाता है परन्तु कोई खास आमदनी नहीं होती है जिस कारण पैसों की तंगी एवं उधारी चढ जाने से इन लोगों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर आपस में इलेक्ट्रिक केबिल चुराने व उसे बैचकर मोटा मुनाफा कमाने का प्लान तैयार किया। प्लान तैयार करने के बाद दिनांक 05/06-12-2025 की रात्री में अभियुक्ततो ने घटना स्थल से 04 इलेक्ट्रिक केबिल के ड्रम(तार) चोरी किया तथा दिनांक 07/12/2025 की देर रात्री लोहाघाट से लेकर अमरोहा के लिए चले ,जब यह लोग टनकपुर पहुचे तो ककरालीगेट पर चैकिंग के कारण चोरी किये गये माल को आगे नहीं ले जा पाये पकड़े जाने के डर से इनके द्वारा किरोड़ा पुल के नीचे जंगल में चोरी किये गये 04 इलेक्ट्रिक केबिल के ड्रमों(तार) को छुपा दिया। कल उन्ही 04 इलेक्ट्रिक केबिल के ड्रमों(तार) को ले जाने तथा अन्य क्षेत्र में और केबिलों की जानकारी करने तीनों अभियुक्त प्रदीप कुमार की मारूती ब्रेजा कार नम्बर UP32 AS2314 से लोहाघाट की ओर आ रहे थे जिससे की ओर केबिलों की जानकारी जुटाकर उनकों भी चोरी कर सके ।- विवेचना में साक्ष्य के आधार पर, माल बरामदगी के आधार पर धारा 303(2)/317(2)/61(2) बीएनएस की वृद्धि की गई है। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा इसी प्रकार की घटना अलग-अलग जगहों में करना बताया गया जिस सम्बन्ध में जाँच की जा रही है। शिकायत प्राप्त होने पर अथवा साक्ष्य मिलने पर उचित वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।जनपद में अन्य स्थानों पर इस प्रकार की मोडस ऑपरेंडी सम्बन्धी सम्भावित घटनाओं का पता लगाया जा रहा है तथ्य प्रकाश में आने पर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा आदेशित किया कि सभी ऐसी साइट्स/जगहों जहां पर इस प्रकार कोई कार्य गतिमान है वहां के साइट मेनेजर/ठेकेदारों को सुरक्षा के दृष्टिगत/माल की सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक प्रबन्धन किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारी अपने स्तर से निर्देशित करेगें व सुरक्षा प्रबन्धों का निरीक्षण भी करेगें।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण*

1. शिवम कुमार पुत्र भोजराज, निवासी ग्राम तसिहा, थाना रजबपुर, जिला अमरोहा (उ0प्र0), उम्र 27 वर्ष

2. निशांत कुमार पुत्र भोजराज, निवासी उपरोक्त, उम्र 21 वर्ष

3. प्रदीप कुमार पुत्र तेजपाल सिंह, निवासी उपरोक्त, उम्र 29 वर्ष

*बरामद माल*

लकड़ी के ड्रम सहित कुल 1330 किलोग्राम इलेक्ट्रिक केबिल, अनुमानित कीमत ₹14,00,000/-

पुलिस टीम

1. निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट – प्रभारी निरीक्षक, थाना पंचेश्वर

2.उ0नि0 कमलेश भट्ट- प्रभारी एसओजी

3. उ0नि0 हेमंत सिंह कठैत – थानाध्यक्ष, रीठा साहिब

4. हे0कानि0 168 पंकज कुमार – थाना पंचेश्वर

5. कानि0 290 पवन कुमार वर्मा – थाना पंचेश्वर

6. कानि0 196 दिलीप कुमार – थाना पंचेश्वर

7. हे0कानि0 55 ललित कुमार – एसओजी

8. हे0कानि0 166 महेन्द्र डंगवाल – एसओजी

9. हे0कानि0 95 मतलूब खान – एसओजी

10. कानि0 05 नासिर हुसैन – एसओजी

11. कानि0 383 राजकुमार – एसओजी

जरूरी खबरें