Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

: चंपावत:प्रधानमंत्री मोदी ने अमृत भारत योजना के तहत 2000 रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट देश को किए समर्पित टनकपुर रेलवे स्टेशन भी हुआ शामिल

Laxman Singh Bisht

Mon, Feb 26, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने अमृत भारत योजना के तहत 2000 रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट देश को किए समर्पित टनकपुर रेलवे स्टेशन भी हुआ शामिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमृत भारत योजना के तहत 2000 रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को देश को समर्पित किए। इनमें 554 रेलवे स्टेशन का रेट डेवलपमेंट शामिल है । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद अजय टम्टा ने टनकपुर प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आज देश की बहुत सारी रेल परियोजना को शिलान्यास किया है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भारतीय रेल के प्रोजेक्ट में स्टेशन पर रूफटॉप प्लाजा और सिटी सेंटर विकसित करके सुविधाओं में सुधार करना शामिल है। 27 राज्यों और केंद्र शासित देश के अमृत भारतीय स्टेशन में 41हजार करोड रुपए से ज्यादा लागत के काम होंगे। वहीं इसके अलावा 24 राज्यों में लगभग 1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज की आधारशिला भी रखेंगे। सांसद अजय टम्टा ने कहा कि टनकपुर रेलवे स्टेशन को बेहतर बनाने में काफी मेहनत की गई है। उन्होंने कहा कि लंबा समय लगा है बीच में कुछ अपरोध भी पैदा हुए। आज यह बनकर तैयार हो गया है इसका लोकार्पण होने जा रहा है। सांसद अजय टम्टा ने सभी अधिकारियों को इसके लिए बधाई दी साथ ही इंजीनियरों को भी शुभकामनाएं दी है। उन्होंने मजदूरों को भी धन्यवाद किया है। कि उनके खून पसीने की मेहनत से ही टनकपुर रेलवे स्टेशन का निर्माण संपन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि टनकपुर स्टेशन से सुपरफास्ट वंदे भारत ट्रेन भी जल्द शुरू होने वाली है। साथ ही टनकपुर से संचालित एक्सप्रेस ट्रेन 2 मिनट बनबसा स्टेशन पर रोकने के लिए रेलवे के अधिकारियों से बात कही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने नौ रत्नों में बागेश्वर से टनकपुर तक रेल लाइन बनाने का भी जिक्र किया है। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री हेमा जोशी,जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, पूर्व चेयरमैन विपिन कुमार, मा0 मुख्यमंत्री प्रतिनिधि दीपक रजवार, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महारा, नगर अध्यक्ष तुलसी कुंवर, महिला प्रकोष्ठ, टनकपुर पूरन मेहरा, हर्षवर्धन सिंह रावत, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शिवराज सिंह कठायत, लक्ष्मण पाटनी, शंकर पांडे, संजय जोशी, रुचि धसमाना, अमजद, कलावती कापड़ी, किरन देवी, मीडिया प्रभारी किरण गहतोडी, रोहताश अग्रवाल, रेलवे के मंडल यांत्रिक इंजीनियर निकुंज सक्सेना, मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशीष त्रिपाठी, सहित रेलवे विभाग के तमाम अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे

जरूरी खबरें