रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:रा0प्रा0आमनी के होनहार छात्र पीयूष का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन

रा0प्रा0आमनी के पीयूष का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयनचंपावत जिले के दूरस्थ राजकीय प्राथमिक विद्यालय आमनी के होनहार छात्र पीयूष पुत्र विशन राम का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय चंपावत के लिए हुआ है। पीयूष के चयन पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है ।विद्यालय के शिक्षक दिनेश रावत ने बताया पीयूष गांव का पहला छात्र है जिसका चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है।
उन्होंने कहा पियूष काफी होनहार छात्र है। पीयूष के चयन पर विद्यालय के शिक्षकों व ग्रामीणों ने पीयूष को शुभकामनाएं दी। ग्रामीणों ने कहा उन्हें पूरा विश्वास है पीयूष अपने अपने माता-पिता के साथ गांव व विद्यालय का नाम रोशन करेगा।