रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:951 ग्राम अवैध चरस के साथ एस0ओ0जी0 व चम्पावत पुलिस नें नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

एसपी चंपावत के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही।चंपावत।एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर चंपावत जिले में पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है। चंपावत पुलिस नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एसपी चंपावत के निर्देश पर रविवार चम्पावत क्षेत्र में एस0ओ0जी0 एंव चम्पावत पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान चम्पावत चाय बगान रोड से अभियुक्त पूरन चन्द भट्ट पुत्र रामदत्त भट्ट निवासी कनयूड़ी थाना तामली के कब्जे से बैग के अन्दर रखी हुई 951 ग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया ! मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली चम्पावत में एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया है। आरोपी इस चरस को ऊंचे दामों में बेचने के लिए तराई क्षेत्र की ओर ले जा रहा था लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया।