Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

उत्तराखंड:कैबिनेट द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

: चंपावत:एसपी चंपावत अजय गणपति गणतंत्र दिवस पर होंगे सम्मानित पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’सिल्वर’ से किया जायेगा सम्मानित

Laxman Singh Bisht

Fri, Jan 24, 2025
एसपी चंपावत अजय गणपति गणतंत्र दिवस पर होंगे सम्मानित पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’सिल्वर’ (विशिष्ट कार्य हेतु) से किया जायेगा सम्मानित गणतन्त्र दिवस के अवसर पर एसपी चंपावत अजय गणपति को जनपद चम्पावत में नशा तस्करो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’सिल्वर’ (विशिष्ट कार्य हेतु) से किया जाएगा उत्तराखण्ड शासन एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा गणतंत्र दिवस-2025।के अवसर पर सेवा के आधार पर एवं विशिष्ट कार्य के लिये पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को ’’राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक’’*, पुलिस महानिदेशक का प्रशस्ति डिस्क *’’गोल्ड’’* एवं पुलिस महानिदेशक का प्रशस्ति डिस्क ’’सिल्वर’’ प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है । जनपद चम्पावत में पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशन में मादक पदार्थों की बरामदगी, नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही, अवैध भांग की खेती का विनिष्टिकरण* तथा ड्रग एडिक्ट लोगों की काउन्सलिंग किये जाने हेतु एसपी चंपावत अजय गणपति को पुलिस महानिदेशक का प्रशस्ति डिस्क ’’सिल्वर’’ प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है । जिन्हे दिनांक 26.01.2025 को गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस मुख्यालय में सम्मानित किया जायेगा। एसपी चंपावत के अलावा श्याम सिंह(से0नि0), लीडिग फायरमैन, चम्पावत को भी सेवा के आधार पर सराहनीय सेवा के लिये अग्निशमन सराहनीय सेवा पदक दिये जाने की घोषणा की गई है वहीं एसपी चंपावत को सम्मानित किए जाने पर जिले की जनता ने खुशी जताते हुए एसपी चंपावत व लीडिंग फायरमैन श्याम सिंह को शुभकामनाएं दी हैं लोगों ने कहा यह चंपावत जिले के लिए गर्व का विषय है

जरूरी खबरें