Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:बरेली में होने वाले 30 वे उत्तरायणी मेले को लेकर जनसंपर्क अभियान शुरू। सीएम धामी करेंगे शुभारंभ

लोहाघाट:न्यायमूर्ति एन कोटेश्वर सिंह ने आईटीबीपी के जवानों एवं सेवानिवृत्ति जवानों से किया संवाद। बढ़ाया हौसला।

रुद्रपुर:साइकिलिंग में ओलंपिक मेडल को बनाए लक्ष्य : रेखा आर्या

लोहाघाट: राईकोट महर में जन सहयोग से मां झूमाधुरी व भूमिया देवता के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू ।

लोहाघाट:जनकांडे लाइब्रेरी स्किल सेंटर में नशा मुक्ति अभियान समाजसेवी राज भट्ट व जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया प्रतिभाग

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:बाल श्रम पर सख़्ती: निर्माण स्थल से किशोर का रेस्क्यू

Laxman Singh Bisht

Fri, Dec 19, 2025

बाल श्रम पर सख़्ती: निर्माण स्थल से किशोर का रेस्क्यूजनपद मुख्यालय स्थित एक निजी विद्यालय के निर्माणाधीन भवन में आज सहायक श्रमायुक्त श्री सुनील तिवारी के नेतृत्व में किए गए विशेष निरीक्षण के दौरान एक 13 वर्षीय किशोर को अवैध रूप से निर्माण कार्य में संलग्न पाया गया।सहायक श्रमायुक्त ने बताया, बाल श्रम (निषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 (वर्ष 2016 में संशोधित) की धारा 3A के अंतर्गत यह दंडनीय अपराध है साथ ही सहायक श्रमायुक्त श्री तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि किशोर श्रमिक को तत्काल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है तथा उसके संरक्षण एवं पुनर्वास की प्रक्रिया संबंधित विभागों के समन्वय से सुनिश्चित की जा रही है। प्रकरण में संलिप्त ठेकेदार के विरुद्ध नियमानुसार सुसंगत धाराओं में विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने जनपदवासियों से अपील की है कि बाल श्रम से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर उसे तत्काल श्रम विभाग अथवा जिला प्रशासन के संज्ञान में लाएं, ताकि त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चों के अधिकारों एवं सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।बालक को चाइल्ड हेल्पलाइन में संरक्षित किया गया है ।बालक की काउंसलिंग की जा रही है। अभियान मे सहायक श्रम आयुक्त सुनील तिवारी, चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वयक संतोषी, केस वर्कर हिमांशु, बाल कल्याण समिति सदस्य मुकुल ढेक, बची सिंह पुजारी पुलिस विभाग के नवीन शामिल रहे।

जरूरी खबरें